Jharkhand CM Hemant Soren Big Announcement Over Petrol Diesel Price: सरकार के 2 साल पूरे होने पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरने (Hemant Soren) ने बड़ा ऐलान किया है. सीएम होमंत सोरेन ने कहा है कि, पेट्रोल-डीजल के मूल्य में लगातार इजाफा हो रहा है, इससे गरीब और मध्यम वर्ग के लोग सबसे अधिक प्रभावित हैं. इसलिए सरकार राज्य स्तर से दो पहिया वाहन के लिए पेट्रोल पर प्रति लीटर ₹25 की राहत देगी, इसका लाभ 26 जनवरी 2022 से मिलना शुरू होगा. 


स्टूडेंट्स को मिलेगा स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड
सीएम हेमंत सोरेन ने ये भी कहा कि, सरकार स्टूडेंट्स को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड से आच्छादित करेगी, ताकि होनहार छात्रों को पढ़ाई करने में परेशानी ना हो. जनजाति समुदाय के बच्चों को बैंक प्रबंधन लोन नहीं दे रहें हैं, इसको लेकर सरकार गंभीर है. आने वाले दिनों में इस समस्या का समाधान सरकार करेगी. 






30 वर्षों के लिए योजनाएं बना रहे हैं
झारखंड में सरकार के 2 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोज‍ित कार्यक्रम को संबोध‍ित करते हुए मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा क‍ि आने वाले 30 वर्षों के लिए हम योजनाएं बना रहे हैं. ये योजनाएं आगामी 30 वर्षों में झारखंड को व‍िकास के मामले में उस ऊंचाई पर ले जाएंगी ज‍िसकी सभी लोग सराहना करेंगे. सीएम सोरेन ने कहा क‍ि ना रुकेगा, ना झुकेगा, झारखंड आगे बढ़ेगा, उन्होंने ये भी कहा कि, पारा शिक्षक साल में 11 महीने धरना देते थे, हम लोगों ने उनकी मांगें पूरी कर दी हैं.


पूर्ण होगा सफर
सरकार के 2 वर्ष पूरे होने पर सीएम सोरेन ने ट्वीट कर कहा कि, 'रख रहे तीसरे वर्ष में कदम. जन सहयोग से फिर पूर्ण होगा सफर. जहां होगी झारखण्डी सभ्यता, संस्कृति और परंपरा के साथ विकास. सर्वजन के साथ सुखद यात्रा फिर पूर्ण करेगी आपकी सरकार...आइये साथ चलें.. नये झारखण्ड की राह चलें... '


वैट की दरें घटाने की मांग
बता दें कि, झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन लगातार सरकार से राज्य में पेट्रोल-डीजल पर वैट की दरें घटाने की मांग कर रहा है, इस लेकर एक दिवसीय हड़ताल भी की गई थी. एसोसिएशन का कहना है कि वैट को 22 प्रतिशत से घटाकर 17 फीसदी किया जाना चाहिए, इससे लोगों को राहत मिलेगी.  


ये भी पढ़ें:


Jamshedpur: जीतन राम मांझी पर भड़के कांग्रेस विधायक मुन्ना तिवारी, बोले- खो चुके हैं मानसिक संतुलन 


Jharkhand Coronavirus: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच बेपरवाह नजर आ रहे हैं लोग, ये है हाल