Hemant Soren News: झारखंड में इस साल के आखिरी में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लगातार कैंपेन कर रहे हैं. इस बीच उन्होंने महिलाओं की आर्थिक सहायता से जुड़े कार्यक्रम को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही 21 साल से अधिक और 50 साल से कम उम्र की माताओं-बहनों को सम्मान राशि देने की योजना शुरू होने वाली है. इस योजना से झारखंड की 40 लाख से अधिक माताओं-बहनों को लाभ होगा.


उन्होंने कहा, ''इसके लिए अगले चार से पांच दिनों में गांव स्तर पर नामांकन के लिए शिविर आयोजित किए जाएंगे. मैं सभी से महिलाओं को उनके फॉर्म भरने में मदद करने का आग्रह करूंगा ताकि हम उन्हें सशक्त बना सकें और उन्हें आत्मनिर्भर बना सकें.'' 


हर महीने मिलेंगे 1000 रुपये


बता दें कि आर्थिक सहायता के तौर पर हर महीने महिलाओं को 1000 रुपये दिए जाएंगे. राज्य मंत्रिमंडल ने 28 जून को वित्तीय सहायता योजना को मंजूरी दी थी. अधिकारियों ने बताया कि इससे राज्य को सालाना 5,500 करोड़ रुपये का नुकसान होगा. 


पुलिस बहाली को लेकर एलान


झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के नेता हेमंत सोरेन ने साहिबगंज जिले के राजमहल में एक सरकारी समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि बहुत जल्द पुलिस बहाली के लिए दौड़ का भी आयोजन होगा. 


उन्होंने कहा, ''इसकी तैयारी हो गई है. उत्पाद सिपाही भर्ती के लिए लाखों आवेदन आए हैं, उसकी भी बहाली शुरू होने वाली है. कुछ दिनों पूर्व आपकी सरकार द्वारा 1500 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया. बहुत तेजी से अड़चनों को दूर कर नियुक्ति की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा रहा है.''


कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राजमहल क्षेत्र के धीमी गति से हो रहे विकास पर चिंता जताई.  उन्होंने कहा कि 2013-14 में 14 महीने की सरकार के दौरान उन्होंने मेगा लिफ्ट जलापूर्ति परियोजना की आधारशिला रखी थी, लेकिन यह शुरू नहीं हो सकी. उन्होंने कहा कि हम आपके लिए कड़ी मेहनत करते हैं, इसके बावजूद हमें आप तक सीधे लाभ पहुंचाने में कई बाधाओं का सामना करना पड़ता है.


प्रसिद्ध पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा 'शिवगादी'


मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा, ''राजमहल स्थित  'शिवगादी' को धार्मिक पर्यटक स्थल के रूप में जाना जाता है. श्रावणी मेला के दौरान श्रद्धालु यहां आते हैं और वे लम्बी दूरी तय कर महादेव में जल अर्पित करते हैं. राज्य सरकार ने तय किया है कि यहां सीढ़ियों के साथ-साथ रोप-वे की व्यवस्था हो, ताकि यहां और भी श्रद्धालु जुड़ें और यह स्थल देश में प्रसिद्ध पर्यटक स्थल के रूप में जाना जा सके. आने वाले समय में धार्मिक स्थल पर उच्चस्तरीय सुविधाएं होगी.''


मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड मे पेश होने वाली बजट सत्र को लेकर कहा हम सभी को राहत देने वाली बजट होगी.


कार्यक्रम में कौन-कौन हुए शामिल?


इस अवसर पर राजमहल सांसद  विजय कुमार हांसदा, पूर्व मंत्री  हेमलाल मुर्मू, जिला परिषद अध्यक्ष मोनिका किस्कू, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, झारखंड बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक केके वर्मा, आयुक्त संथाल परगना प्रमंडल लालचंद डाडेल सहित जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी और बड़ी संख्या में अन्य लोग उपस्थित थे.


Jharkhand: चाईबासा केंद्रीय कारा शिफ्ट किया गया गैंगस्टर अमन साहू, धमकी मिलने के बाद आईजी ने उठाए ये कदम