Jharkhand CM Hemant Soren On Inflation: झारखंड (Jharkhand) के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने बढ़ती महंगाई को लेकर राज्य की विधानसभा में बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि महंगाई (Inflation) बढ़ने के कारण कई तरह की समस्याएं खड़ी होंगी. सीएम सोरेन ने देश में बढ़ती महंगाई पर कहा है कि इसके कारण आगे आने वाले दिनों में भ्रूण हत्या, बाल विवाह जैसे अपराध बढ़ेंगे. विधानसभा के बजट सत्र में हो रही चर्चा के बीच उन्होंने यह बात कही.


सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि महंगाई बढ़ने के कारण कुव्यवस्थाएं बढ़ेंगी. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से हम अभी तक ये लड़ाई लड़ रहे हैं कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, महंगाई के कारण ये सारा खतम हो जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि बेटियों को बोझ समझा जाएगा, उन्हें कोई नहीं पढ़ाएगा. सीएम ने कहा कि इस बढ़ती महंगाई की चपेट में सबसे पहले आदिवासी, दलित, पिछड़े व अन्य वर्ग के लोग आएंगे. वहीं उन्होंने कहा कि हम अपनी तरफ से प्रयास तो कर रहे हैं लेकिन अगर देश डूबा तो पता नहीं हमारे प्रयास का क्या होगा.



विपक्ष पर साधा निशाना


बता दें कि कल बीते शुक्रवार को झारखंड विधानसभा का बजट सत्र समाप्त हो गया. इसी के साथ सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिये स्थगित कर दी गई. सत्र के अंतिम दिन मुख्यमंत्री सोरेन ने सदन में 1932 खतियान से लेकर मॉब लिंचिंग के मुद्दे पर सरकार का पक्ष रखा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मॉब लिंचिंग बिल को लेकर कहा कि राज्य के जनता को आग में नहीं झोंकना चाहते हैं. मॉब लिंचिंग बिल लाने की जरूरत क्यों हुई. किस तरह से एक डर का माहौल बना. ये बिल किसी व्यक्ति विशेष या समाज के लिये नहीं बनाया है. वहीं इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा.


यह भी पढ़ें-


Petrol Diesel Price Today: पिछले पांच दिनों में चौथी बार आज फिर लगी पेट्रोल-डीजल के दाम में आग, जानें- दिल्ली-यूपी समेत तमाम राज्यों में कितना महंगा हुआ Fuel


MP News: विवेक अग्निहोत्री के 'भोपाली' वाले बयान पर विवाद गहराया, कांग्रेस की मांग- माफी मांगें द कश्मीर फाइल्स के निर्देशक