Ranchi  News: बीजेपी ने रविवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से यह आरोप लगाने के लिए माफी की मांग की है. सीएम ने कहा था कि आयकर विभाग का एक अधिकारी जिस वाहन में बैठकर छापेमारी करने गया था उसे विपक्षी दल ने उपलब्ध कराया था. यहां पार्टी के राज्य मुख्यालय में वाहन के कथित मालिक का एक वीडियो क्लिप दिखाते हुए बीजेपी ने दावा किया कि मुख्यमंत्री ने तथ्यों की जांच किए बिना टिप्पणी की है.


वीडियो हो रहा है वायरल
वीडियो क्लिप में दिनेश महतो नामक व्यक्ति खुद को वाहन का मालिक बता रहा है. वह कहता है कि उसने अपनी गाड़ी एक कार्यक्रम के लिए बीजेपी को किराए पर दी थी और पार्टी ने जो पार्किंग स्टीकर उस पर चिपकाया था वह उसे हटाना भूल गया था. वीडियो में उसने कहा है, "मैं किसी राजनीतिक दल से नहीं जुड़ा हूं, चाहे वह बीजेपी, झारखंड मुक्ति मोर्चा या कांग्रेस हो."


Jharkhand News: झारखंड में कांग्रेस विधायकों के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी, BJP पर साधा निशाना


शुक्रवार को सीएम ने लगाया था आरोप
इस वाहन का इस्तेमाल बाद में आयकर विभाग के अधिकारी ने छापेमारियों के लिए किया और बीजेपी का स्टीकर उस पर चिपका हुआ था. बीजेपी प्रवक्ता मिस्फिका हसन ने बताया, "मुख्यमंत्री ने तथ्यों की पड़ताल किए बगैर सार्वजनिक मंच से भारतीय जनता पार्टी और संवैधानिक संस्थानों पर आरोप लगाया है. मुख्यमंत्री का पद स्वयं संवैधानिक है. मुख्यमंत्री ने पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता का दिल दुखाया है. हम उनसे सार्वजनिक माफी की मांग करते हैं ." पलामू में एक सरकारी कार्यक्रम में सोरेन ने शुक्रवार को आरोप लगाया था कि आयकर विभाग के अधिकारी बीजेपी द्वारा उपलब्ध वाहन में बैठकर छापेमारी करने जाते हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का यह बयान कांग्रेस के विधायक कुमार जयमंगल और प्रदीप यादव पर टैक्स चोरी के आरोप में छापेमारी के कुछ घंटे बाद आया था.