Jharkhand News: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने शनिवार से डुमरी विधानसभा उपचुनाव की कमान संभाल ली. उन्होंने झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी के पक्ष में तेलो-5 के तेलीबांध कोचाटांड़ मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि, एनडीए ने 20 साल के शासनकाल में राज्य का बंटाधार कर दिया है. हम इसे सुधारने में लगे है, लेकिन इसमें थोड़ा वक्त लगेगा. उन्होंने कहा कि, झारखंड अलग राज्य बनने के समय पिछड़ों का 27 प्रतिशत आरक्षण था.
'एनडीए सरकार ने घटाया आरक्षण'
सीएम ने कहा कि, राज्य के अलग होने से पहले 1932 का खतियान भी था, लेकिन एनडीए सरकार ने आरक्षण घटाकर 14 प्रतिशत कर दिया. वहीं 1932 के खतियान को पेचीदा बनाकर इसे 1985 बना दिया, लेकिन हम आदिवासियों का आरक्षण बढ़ाने में लगे हैं. उन्होंने कहा की कोरोना ने एक साल तक काम करने नहीं दिया तो विपक्ष ने भी सरकार गिराने की साजिश रची, लेकिन हम डटे रहे. कई उपचुनाव हुए, जिसमें लगभग सभी में विपक्ष को पटकनी दी.
जब्त हो जाएगी विपक्ष की जमानत'
इस उपचुनाव में भी जनता विपक्ष की जमानत जब्त कर जवाब देगी. क्योंकि आटा, चावल, दूध, दही पर टैक्स लगाने वाली, राज्य में 11 लाख राशन कार्ड बंद कराने वाली सरकार हिंदू-मुस्लिम की राजनीति करके जनता में जहर भरने का काम कर रही है. लेकिन झामुमो मान-सम्मान और स्वाभिमान के साथ राजनीति करती है. हम झारखंड के आदिवासी-मूलवासी, दलित-पिछड़ों की लड़ाई लड़ते हैं. स्वाभिमान के साथ कभी न तो समझौता किया और न ही करेंगे.
5 सितंबर को होगा मतदान
बता दें कि, आगामी 5 सितंबर को डुमरी उपचुनाव के लिए मतदान होगा, जबकि नतीजे 8 सितंबर को घोषित किये जायेंगे. चुनाव की तारीख के एलान के बाद से ही यहां सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. ये सीट झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक जगरनाथ महतो के निधन के बाद खाली हो गई थी. जगरनाथ महतो प्रदेश सरकार में शिक्षामंत्री थे.