'करमा' पर्व से पहले 45 लाख महिलाओं को तोहफा, CM सोरेन ने जारी की मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की दूसरी किस्त
JMMSY News: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (JMMSY) के तहत ललपनिया की पवित्र भूमि से लाखों बहनों के बैंक खाते में योजना की दूसरी किस्त देने का परम सौभाग्य मिला.
Jharkhand Mukhyamantri Maiyan Samman Yojana: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 'करमा' त्योहार की पूर्व संध्या पर शुक्रवार (13 सितंबर) को महिलाओं को तोहफा दिया है. हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (JMMSY) योजना के तहत लगभग 45 लाख महिला लाभार्थियों के खातों में DBT के माध्यम से एक-एक हजार रुपये की दूसरी किस्त जारी की.
झारखंड में मंईयां सम्मान योजना की दूसरी किस्त
झारखंड के CM ने मंईयां सम्मान योजना की राशि को लेकर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ''झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (JMMSY) के तहत आज ललपनिया की पवित्र भूमि से प्रकृति पूजा करम पर्व की पूर्व संध्या पर राज्य की मेरी लाखों बहनों के बैंक खाते में योजना की दूसरी किस्त प्रदान करने का परम सौभाग्य मिला.''
झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (JMMSY) के अंतर्गत आज ललपनिया की पवित्र भूमि से प्रकृति पूजा करम पर्व की पूर्व संध्या पर राज्य की मेरी लाखों बहनों के बैंक खाते में योजना की दूसरी किस्त प्रदान करने का परम सौभाग्य मिला। यह योजना मेरी लाखों बहनों के लिए अनवरत चलने वाली है।… pic.twitter.com/j9OPURe8Hh
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) September 13, 2024
JMMSY लाखों बहनों के लिए लगातार चलेगी- हेमंत सोरेन
उन्होंने आगे लिखा, ''यह योजना मेरी लाखों बहनों के लिए लगातार चलने वाली है. आप सभी को इस अवसर पर बहुत-बहुत बधाई, शुभकामनाएं और जोहार. इस सम्मान राशि के लिए माताओं-बहनों को ब्लॉक ऑफिस का चक्कर नहीं लगाना पड़ा. आपके गांव-मोहल्ले में जाकर शिविर लगाकर आप सभी लाखों बहनों को इस योजना से जोड़ा गया.
झारखंड के मुख्यमंत्री ने आगे लिखा, ''प्रकृति पूजा करम पर्व को लेकर महिलाएं बहुत उत्साहित रहती हैं. आज आप सभी बहनों के खाते में योजना के तहत दूसरी किस्त जा रही है. आप अपना त्योहार खुशी से मनाएं. आप सभी को इस अवसर पर हार्दिक बधाई, शुभकामनाएं और जोहार.''
बता दें कि झारखंड में मंईयां सम्मान योजना के तहत पहली किस्त 18 अगस्त से चार सितंबर के बीच जारी की गई थी. पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक आधिकारिक विज्ञप्ति के हिसाब से अब तक इस योजना के तहत कुल 48,15,048 महिलाओं को रजिस्टर्ड किया गया है जबकि 45,36,597 को वित्तीय सहायता दी गई है.
इससे पहले यह योजना 21 से 49 वर्ष आयु वर्ग की महिलाओं के लिए थी. झारखंड मंत्रिमंडल से हाल में मंजूरी मिलने के बाद 18 से 20 वर्ष आयु वर्ग की महिलाओं को इस योजना से जोड़ने की प्रक्रिया शुरू हुई. इस योजना के तहत इन महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये का लाभ दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:
'अगर घुसपैठ हुआ है तो यह सवाल गृहमंत्री...,' झारखंड की कृषि मंत्री दीपिका पाण्डेय का केंद्र पर हमला