Jharkhand: सीएम हेमंत सोरेन ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा का किया अनावरण, कही बड़ी बात
Jharkhand News: सीएम हेमंत सोरेन ने गढ़वा (Garhwa) में नवनिर्मित इंदिरा प्रियदर्शिनी घंटाघर और देश की पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) की प्रतिमा का अनावरण किया है.
Jharkhand CM Hemant Soren Garhwa Visit: झारखंड (Jharkhand) के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने शुक्रवार गढ़वा (Garhwa) जिले के रंका मोड़ पर नवनिर्मित इंदिरा प्रियदर्शिनी घंटाघर और देश की पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) की प्रतिमा का अनावरण किया. इस मौके पर सीएम सोरेन ने कहा कि घंटाघर से गढ़वा को नई पहचान मिली है. सीएम ने गढ़वा में नए समाहरणालय भवन और बिरसा मुंडा (Birsa Munda) स्मारक सह हैलीपैड विकास एवं रिसेप्शन भवन का शिलान्यास भी किया साथ ही नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र तथा लाभार्थियों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया.
सरकार लगातार विकास कार्य कर रही है
इस मौके पर सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि जबसे झारखंड में महागठबंधन की सरकार बनी है, सरकार निरंतर प्रदेश के चहुंमुखी विकास को एजेंडा बनाकर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाएं अब धरातल पर दिखने भी लगी हैं. सरकार चाहती है कि सरकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति को मिले.
मुख्यमंत्री श्री @HemantSorenJMM
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) November 26, 2021
ने गढ़वा जिला के रंका मोड़ पर नवनिर्मित इंदिरा प्रियदर्शिनी घंटाघर और देश की पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत इंदिरा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया। @MithileshJMM pic.twitter.com/oAPi0SPEVB
लोगों की समस्याओं का हो रहा है निदान
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि, आम लोगों की समस्याओं का निराकरण शिविर लगाकर किया जा रहा है. इसी कड़ी में झारखंड सरकार की तरफ से आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर लोगों की समस्याओं का त्वरित निदान किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: