Tata Cancer Hospital: रांची में टाटा कैंसर हॉस्पिटल का आज CM सोरेन करेंगे उद्घाटन, 400 करोड़ की लागत से बनकर हुआ तैयार
Jharkhand News: टाटा कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर का शिलान्यास 10 अक्तूबर, 2018 में हुआ था. अब करीब तीन साल में यह अस्पताल सुचारु रूप से संचालित होने के लिए तैयार है.
Ranchi Tata Cancer Hospital: झारखंड की राजधानी रांची (Ranchi) के कांके स्थित टाटा कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर (Tata Cancer Hospital & Research Center) का उद्घाटन आज यानी शुक्रवार को सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) करेंगे. हॉस्पिटल में ओपीडी के साथ फिलहाल 82 बेड की व्यवस्था है. इसका शिलान्यास रतन टाटा व तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने 10 नवंबर 2018 को किया था. अक्टूबर 2022 से ओपीडी और इंडोर इलाज आरंभ हो गया था. यहां कैंसर के सभी टेस्ट और इलाज समेत रेडियोथेरेपी, कीमोथेरेपी समेत अन्य सुविधाएं रहेंगी.
बता दें कि, इसके शुरू होने से झारखंड के कैंसर के मरीजों को बड़ी सहुलियत मिलने वाली है. उन्हें अब कैंसर के इलाज के लिए दिल्ली-मुंबई जैसे महानगरों का रुख करने की जरूरत नहीं होगी. कैंसर रोगियों को टीएमएच मुंबई के अलावा महानगरों के कैंसर अस्पताल में इलाज के लिए नहीं जाना होगा. वर्तमान में झारखंड के कैंसर रोगियों का इलाज रिम्स में होता है.
एक साल पहले शुरू हुई थी ओपीडी
इस टाटा कैंसर हॉस्पिटल में ओपीडी का संचालन एक साल पहले से किया जा रहा है. 12 मई के बाद यहां इनडोर कैंसर पेशेंट का भी इलाज शुरू हो जाएगा. अस्पताल में फिलहाल 82 बेड हैं, जिनमें से 50 फीसदी यानी 41 बेड स्थानीय लोगों के लिए आरक्षित हैं. अस्पताल में 14 ऑपरेशन थिएटर और 28 बेड का आइसीयू भी होगा. इसके अलावा यहां आवासीय परिसर भी बनाया जायेगा.
2018 में हुआ था शिलान्यास
इस अस्पताल का निर्माण टाटा ट्रस्ट ने किया है. इस अस्पताल की खास बात यह है कि इसमें इलाज के साथ कैंसर पर रिसर्च भी होगा. अस्पताल को मुंबई के टाटा मेमोरियल सेंटर के समान विकसित किया जाना है. इस अस्पताल का शिलान्यास 10 अक्तूबर, 2018 में हुआ था. अब करीब तीन साल में यह अस्पताल सुचारु रूप से संचालित होने के लिए तैयार है.
यह भी पढ़ें-
Jharkhand: चतरा में खेलते समय कुएं में गिरा 3 साल का मासूम, जान बचाने के लिए 13 साल की बच्ची ने लगा दी छलांग