Hemant Soren Birthday: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) आज (10 अगस्त) अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं. अपने जन्मदिन के मौके पर उन्होंने 'एक्स' पर बेहद भावुक पोस्ट लिखा है. इस पोस्ट में उन्होंने जेल में बिताए अपने अनुभवों को साझा किया है. हेमंत ने उस निशाना की तस्वीर भी शेयर की है जो जेल से उनकी रिहाई के दौरान लगाई गई थी. 


हेमंत सोरेन ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखते हैं, ''आज अपने जन्मदिन के मौके पर बीते एक साल की स्मृति  मेरे मन में अंकित है - वह है यह कैदी का निशान - जो जेल से रिहा होते वक्त मुझे लगाया गया. यह निशान केवल मेरा नहीं, बल्कि हमारे लोकतंत्र की वर्तमान चुनौतियों का प्रतीक है.''


शोषितों के लिए लड़ने के संकल्प को मजबूत करता हूं- हेमंत
उन्होंने आगे लिखा, ''जब एक चुने हुए मुख्यमंत्री को बिना किसी सबूत, बिना कोई शिकायत, बिना कोई अपराध जेल में 150 दिनों तक डाल सकते हैं तो फिर ये आम आदिवासियों/दलितों/शोषितों के साथ क्या करेंगे - यह मुझे कहने की आवश्यकता नहीं है. इसलिए, आज के दिन मैं और ज़्यादा कृतसंकल्पित हूं हर शोषित, वंचित, दलित, पिछड़ा, आदिवासी, मूलवासी के पक्ष में लड़ने के अपने संकल्प को और मजबूत करता हूं.''



एकजुट होकर करना है समाज का निर्माण - हेमंत
हेमंत सोरेन ने अपने पोस्ट में आगे यह कहा कि वह दबे-कुचले और वंचितों की आवाज उठाएंगे. झारखंड के सीएम ने लिखा, '' मैं हर उस व्यक्ति/समुदाय के लिए आवाज उठाऊंगा जिसे दबाया गया है, जिसे न्याय से वंचित रखा गया है, जिसे उसके रंग, समुदाय, ख़ान पान, पहनावे के आधार पर सताया जा रहा है.  हमें एकजुट होकर एक ऐसे समाज का निर्माण करना होगा जहां कानून सभी के लिए समान हो, जहां सत्ता का दुरुपयोग न हो.''


सोशल मीडिया पोस्ट के आखिर में हेमंत सोरेन लिखते हैं, ''हां, यह रास्ता आसान नहीं होगा. हमें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. लेकिन मुझे विश्वास है कि हम मिलकर इन चुनौतियों को पार कर सकते हैं. क्योंकि हमारे देश की एकता, विविधता में ही हमारी शक्ति है. पुनः आप सब के स्नेह एवं आज के दिन दी जा रही दुआ, आशीर्वाद एवं अपनापन के लिए धन्यवाद.''


ये भी पढ़ें- दुमका के जंगल में मिला युवती का अधजला शव, अब पुलिस के सामने खड़ी हुई ये चुनौती