Jharkhand CM Hemant Soren Letter to PM Narendra Modi: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने आईएएस (कैडर) नियमों में प्रस्तावित संशोधनों को दमकनकारी एवं एकपक्षवाद को बढ़ावा देने वाला करार देते हुए शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narenda Modi) से प्रस्तावों को "दरकिनार" करने का आग्रह किया. सीएम सोरेन ने पीएम मोदी को लिखे एक पत्र में कहा कि झारखंड सरकार को केंद्र से एक प्रस्ताव मिला है जिसमें आईएएस (कैडर) नियम, 1954 में कुछ संशोधन प्रस्तावित किए गए हैं. उन्होंने कहा कि राज्य ने पहले ही इस पर अपनी असहमति व्यक्त कर दी थी.
पत्र में कही ये बात
पत्र में लिखा है कि, ''इस बीच, हमें अखिल भारतीय सेवाओं के कैडर नियमों में प्रस्तावित संशोधनों का एक और मसौदा प्राप्त हुआ है, जो प्रथम दृष्टया, पिछले प्रस्ताव की तुलना में अधिक दमनकारी प्रतीत होता है. मैं इन प्रस्तावित संशोधनों के बारे में अपनी कड़ी आपत्तियों और आशंकाएं व्यक्त करने के लिए यह पत्र लिखने को खुद को विवश महसूस करता हूं और आपसे इसे इसी स्तर पर दरकिनार करने का आग्रह करता हूं.''
प्रस्तावित संशोधन सहकारी संघवाद की भावना के विपरीत
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि प्रस्तावित संशोधन सहकारी संघवाद की भावना के विपरीत प्रतीत होता है और उस राज्य के अधिकारियों को नियंत्रित करने का प्रयास प्रतीत होता हैं जहां सत्तारूढ़ राजनीतिक दल केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी से अलग है.
केंद्र सरकार ने संशोधन प्रस्तावित किया है
केंद्र सरकार ने आईएएस (कैडर) नियमों में संशोधन प्रस्तावित किया है, जो उसे राज्य सरकारों की आपत्तियों को दरकिनार करते हुए आईएएस अधिकारियों को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात करने में सक्षम बनाएगा.
ये भी पढ़ें: