Jharkhand Breaking News Live: हैदराबाद पहुंचे JMM गठबंधन के 40 विधायक, शक्ति प्रदर्शन तक यहीं रहेंगे MLAs
Jharkhand Live Updates: जेएमएम के नेता चंपई सोरेन ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी और उनके इस्तीफे से झारखंड में मुख्यमंत्री की कुर्सी खाली हुई थी.
LIVE
Background
हेमंत सोरेन के इस्तीफे के बाद से राज्य में मुख्यमंत्री न होने की वजह से'भ्रम' की स्थिति बन गई थी और इसके कारण राजनीतिक संकट गहरा गया था. राज्यपाल के प्रधान सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने कहा, ‘‘हमने उन्हें शपथ लेने के लिए आमंत्रित किया है.
प्रदेश कांग्रेस प्रमुख राजेश ठाकुर ने कहा कि चंपई सोरेन को अपनी सरकार का बहुमत साबित करने के लिए 10 दिन का समय दिया गया है. कांग्रेस राज्य में झामुमो-नीत गठबंधन की सहयोगी पार्टी है.
यह पूछे जाने पर कि चंपई सोरेन मुख्यमंत्री पद की शपथ कब लेंगे, राजेश ठाकुर ने कहा, 'हम यह सुनिश्चित करेंगे कि राहुल गांधी के नेतृत्व वाली ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के राज्य में प्रवेश करने से पहले शुक्रवार को दोपहर तक शपथ ले ली जाए. इससे पहले, चंपई सोरेन ने झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन के एक प्रतिनिधिमंडल को लेकर गुरुवार को राज्यपाल राधाकृष्णन से मुलाकात की और राज्य में भ्रम की स्थिति होने के चलते सरकार गठन के उनके अनुरोध को यथाशीघ्र स्वीकार करने का अनुरोध किया.
Jharkhand Breaking News Live: हैदराबाद पहुंचे 40 विधायक
झारखंड के करीब 40 विधायक हैदराबाद पहुंच गए हैं. इन विधायकों को शहर के बाहरी इलाके में एक रिसॉर्ट में ले जाया गया. तेलंगाना में सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी ने झारखंड विधानसभा में शक्ति परीक्षण तक विधायकों के रहने की व्यवस्था की है.
Jharkhand Breaking News Live: बाबूलाल मरांडी का बड़ा बयान
झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने एबीपी न्यूज़ से कहा, "चंपई सोरेन को बधाई. उम्मीद करता हूं कि बिचौलियों, लुटेरों, दलाल और भ्रष्टाचारियों से झारखंड को मुक्त कराएं. हमको लग रहा है कि विधायक उनके साथ नहीं हैं, इसलिए यहां से हैदराबाद ले गए हैं. वरना क्यों ले जाएंगे? हम कैसे बता सकते हैं कि वो मेजोरिटी पा लेंगे. उनके भीतर जो भय का माहौल है, वो समझ से परे है. ये किससे डर रहे हैं जबकि उनकी सरकार है. पूरा शासन तंत्र उनके पास है. उन्हें अपने लोगों से डर है. अपने विधायकों से डर है. हम सरकार बनाने की कोशिश नहीं कर रहे हैं. राहुल गांधी क्या चैलेंज हैं, उनकी कौन सुनता है?”
Jharkhand Breaking News Live: 5-6 फरवरी को होगा विधानसभा का सत्र
झारखंड सरकार ने आज कैबिनेट की बैठक में निर्णय लिया गया कि झारखंड विधानसभा का सत्र 5 फरवरी और 6 फरवरी को होगा. एक सरकारी बयान में इसकी जानकारी दी गई.
Jharkhand Breaking News Live: हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी पर ममता बनर्जी का बयान
हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी की निंदा करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि झारखंड के लोग इसका करारा जवाब देंगे. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन उनके एक करीबी दोस्त हैं और उन्होंने उनके पक्ष में मजबूती के साथ खड़े रहने की प्रतिबद्धता जताई. उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मैं एक मजबूत आदिवासी नेता हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा करती हूं. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) समर्थित केंद्रीय एजेंसियों की प्रतिशोधात्मक कार्रवाई से एक लोकप्रिय निर्वाचित सरकार को कमजोर करने की साजिश हो रही है.’’
Jharkhand News Live: बीजेपी सांसद बोले- विधायकों को अपने क्षेत्र में होना चाहिए
बीजेपी सांसद और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा, "बड़े दुर्भाग्य है जिसकी सरकार है , उसके विधायक भागे फिर रहे हैं. जिसका मुख्यमंत्री हो, उसके विधायक इधर उधर घूम रहे है. इससे साफ़ है कि न तो पार्टी में और न ही परिवार में कुछ ठीक नहीं है. विधायको को अपने क्षेत्र में होना चाहिए. उनकी पार्टी में क्या है ये उनका आंतरिक मामला है …लेकिन ये पहला मामला है कि अपनी ही सरकार में विधायक दूसरे प्रदेश में जा रहे हैं.