Jharkhand CM Oath Ceremony Live: शपथ ग्रहण के लिए घर से निकले हेमंत सोरेन, पत्नी कल्पना सोरेन भी हैं साथ
Hemant Soren Oath Ceremony Live: जेएमएम नेता हेमंत सोरेन एकबार फिर बतौर सीएम शपथ लेने जा रहे हैं. आज वो अकेले शपथ लेंगे.
LIVE
Background
Jharkhand CM Oath Ceremony Live Updates: जेएमएम नेता हेमंत सोरेन आज (28 नवंबर) झारखंड के सीएम पद की चौथी बार शपथ लेंगे. राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जा रहा है जिसकी शुरुआत थोड़ी देर में होगी. इस समारोह में इंडिया गठबंधन के घटक दलों के नेता भी शरीक होंगे. इसके लिए नेताओं का रांची में जमावड़ा लग गया है.
कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार सुबह ही रांची पहुंच चुके हैं. वहीं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, पंजाब के सीएम भगवंत मान, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव भी शपथ ग्रहण के दौरान मौजूद रहेंगे.
पीएम मोदी को दिया था शपथ ग्रहण का निमंत्रण
हेमंत सोरेन ने दो दिन पहले दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात थी. वह अपनी पत्नी और विधायक कल्पना सोरेन के साथ पीएम आवास पहुंचे थे. उन्होंने पीएम मोदी को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्योता दिया था.
हेमंत सोरेन ने राज्यवासियों को दिया न्योता
हेमंत सोरेन ने 'एक्स' पर अपनी सरकार के शपथ ग्रहण की जानकारी दी है. उन्होंने लिखा, ''विधानसभा चुनाव में झारखंड की जनता ने सोना झारखंड के निर्माण के लिए अनेकता में एकता का जो संदेश दिया है. वह ऐतिहासिक, अद्भुदत और अविस्मरणीय है. वीर पुरुखों के सपनों और राज्यवासियों की आशा-आकांक्षा को पूरा करने के लिए अबुआ सरकार पूरी संवेदनशीलता और नई ऊर्जा के साथ काम करेगी. शपथ ग्रहण 28 नवंबर शाम 4 बजे मोहराबादी मैदान में होगा. इस अवसर पर आप सभी सादर आमंत्रित हैं.''
हेमंत सोरेन ने एक और पोस्ट में लिखा, ''आज जब सामाजिक संरचना में गहरी दरारें पैदा हो रही हैं, तब हमें अपने पूर्वजों की उस एकता और हर झारखंडी को साथ ले कर चलने के संकल्प को पुनः दोहराना होगा. अपने अबुआ सरकार के लिए हर एक झारखंडी को बधाई. हमारी लड़ाई अटल है, अविराम है. संघर्ष जारी है और आख़िरी सांस तक रहेगा.''
ये भी पढ़ें- Jharkhand: खूंटी में कसाई ने रेप के बाद 'लिव-इन पार्टनर' की गला घोंटकर की हत्या, 50 टुकड़ों में काटा, फिर क्या किया?
Jharkhand CM Oath Ceremony Live: शपथ के लिए घर से निकले हेमंत सोरेन
हेमंत सोरेन शपथ ग्रहण करने के लिए अपने घर से निकल चुके हैं. उनके साथ पत्नी कल्पना सोरेन भी मौजूद हैं.
हेमंत सोरेन के नाम दर्ज होगा ये भी रिकॉर्ड
हेमंत सोरेन के नाम एक रिकॉर्ड इस मायने में भी बन रहा है कि वह राज्य के पहले सीएम हैं, जिनकी पत्नी कल्पना सोरेन बतौर विधायक विधानसभा में विश्वासमत के दौरान सरकार के पक्ष में मतदान करेंगी.
झारखंड में सीएम की कुर्सी पर सबसे अधिक दिन बैठे हैं अर्जुन मुंडा
झारखंड में सीएम की कुर्सी पर सबसे अधिक 2210 दिनों तक बैठने का रिकॉर्ड अर्जुन मुंडा के नाम है. उनके बाद हेमंत सोरेन ने सीएम के तौर पर अब तक 2169 दिन का कार्यकाल व्यतीत किया है. चौथी पारी में सीएम के तौर पर 40 दिन गुजरते ही वह इस कुर्सी पर सबसे अधिक समय तक बैठने वाले नेता बन जाएंगे.
अखिलेश यादव पहुंचे रांची, दिया बड़ा बयान
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव झारखंड के कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के शपथ समारोह में शामिल होने के लिए रांची हवाई अड्डे पर पहुंच गए हैं. इस दौरान उन्होंने कहा, "मैं हेमंत सोरेन को, इंडिया गठबंधन के सभी सहयोगियों को बधाई देता हूं. सोरेन को जनता ने एक बार फिर मौका दिया है. देश को बहुत अच्छा मेसेज दिया. जनता ने बहुत अच्छी प्रोग्रेसिव सरकार चुनी है. गठबंधन कहीं हारा कहीं जीता, पर आने वाले समय में इंडिया गठबंधन और भी मजबूत होगा. बीजेपी का चरित्र है, वो संविधान पर भरोसा नहीं करती, वो खुद को लाभ पहुंचाने के लिए काम करती है. महाराष्ट्र से रह गए कोई बात नहीं, लेकिन हम आगे अपनी लड़ाई लड़ते रहेंगे.
शपथ ग्रहण समारोह में कौन-कौन शामिल होगा?
शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार, पश्चिम बंगाल की की मुख्यमंत्री और टीएमसी की अध्यक्ष ममता बनर्जी, आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव, मेघालय के मुख्यमंत्री कोराड कोंगकल संगमा, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, सीपीआई एमएल के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, शिवसेना (उद्धव) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे,जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती, तमिलनाडु के डिप्टी सीएम उदय स्टालिन, कर्नाटक के डिप्टी सीएम डी.के. शिवकुमार, बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, बिहार के सांसद पप्पू यादव और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह समारोह में मौजूद रहेंगे.