Champai Soren Oath Taking Ceremony: झारखंड में सियासी सरगर्मी बढ़ी हुई है. राज्यपाल आज चंपई सोरेन को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाएंगे. सूत्रों ने बताया कि दो से तीन नेता आज सोरेन के साथ मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. सूत्रों ने बताया कि हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन डिप्टी सीएम का पद मांग कहे हैं.


सूत्रों ने बताया कि नाराज विधायक परिवार की सदस्य सीता सोरेन कल दिल्ली में थीं और रात में रांची पहुंची. उनकी नाराजगी बनी हुई है.सीता सोरेन किसी भी बैठक में नहीं आ रही हैं. इसलिए बसंत को मंत्री बनाने की बात कही है.


जेएमएम विधायक सीता सोरेन, लोबिन हेंब्रम और चमरा लिंडा ने अभी तक समर्थन पत्र पर हस्ताक्षर नहीं किया.जेएमएम विधायक रामदास सोरेन बीमार हैं और दिल्ली में मौजूद हैं. सीता सोरेन ने कल्पना सोरेन का सीएम चेहरे को लेकर विरोध किया था. उन्होंने कल्पना के नाम पर कहा था कि वो क्यों नहीं बन सकती हैं. सीता सोरेन हेमंत सोरेन के बड़े भाई दिवंगत दुर्गा सोरेन की पत्नी हैं. 


कौन कौन बनेंगे मंत्री?


सूत्रों के मुताबिक आलमगीर आलम (कांग्रेस), सत्येंद्र भोक्ता (आरजेडी) और बसंत सोरेन (जेएमएम) को मंत्री पद की शपथ दिलाई जा सकती है.सूत्रों ने कहा कि चूंकि I.N.D.I.A गठबंधन ओबीसी के मुद्दे पर मुखर हैं, इसलिए सरकार में ओबीसी की ज्यादा हिस्सेदारी सुनिश्चित होनी चाहिए. राजभवन में तीन कुर्सियां लगी हैं. ऐसे में तीन लोग शपथ लेंगे.


बता दें कि हेमंत सोरेन ने बुधवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद जेएमएम ने चंपई सोरेन को विधायक दल का नेता चुना. इसके बाद उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया. जेएमएम ने राज्यपाल पर शपथ कराने में देरी के आरोप लगाए. इसके बाद चंपई और गठबंधन के अन्य नेताओं ने राज्यपाल से गुरुवार को भी मुलाकात की. इसके बाद राज्यपाल ने शपथ के लिए आज की तारीख तय की.


सुप्रीम कोर्ट से हेमंत सोरेन को लगा बड़ा झटका, अब क्या करेंगे?