Jharkhand News: झारखंड के धनबाद से बड़े हादसे की खबर आई है. धनबाद के पास अवैध कोयला उत्खनन के बाद गुरुवार को जमीन धंस गई. झारखंड के धनबाद में अवैध कोयला उत्खनन के दौरान यह बड़ा हादसा हो गया. निरसा विधानसभा क्षेत्र के डमूरजोड़ में अवैध कोयला उत्खनन के बाद जमीन धंस गई. इसमें दर्जनों लोगों के दबने की आशंका है. मौके पर आला अफसर पहुंच चुके हैं. 


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, झारखंड में गुरुवार को एक कोयला खदान ढहने से कई लोगों के फंसे होने की आशंका है. रिपोर्टों से पता चलता है कि जिस समय यह घटना हुई, उस समय परित्यक्त कोयले के गड्ढे में अवैध खनन चल रहा था.


इस साल फरवरी में भी हुआ था हादसा


इस साल फरवरी में धनबाद में अवैध कोयला खदान ढह गई थी, जिसमें कई श्रमिकों की मौत हो गई थी. दरअसल यहां खनन के दौरान तीन बंद कोयला खदान ढह गई. इस घटना में चार महिलाओं समेत पांच लोग की मौत हो गई है. ये घटना धनबाद के गोपीनाथपुर इलाके में ईस्टर्न कोलफील्ड्स की ओपन कास्ट खदान में हुई.


नवंबर में बोकारो में एक कोयला खदान में चार लोग फंस गए थे


पिछले साल नवंबर महीने में भी झारखंड के बोकारो जिले में एक कोयला खदान में चार लोग फंस गए थे. हालांकि उनके मरने की आशंका थी, लेकिन चारों अपने घर वापस चले गए.


इसे भी पढ़ें:


Jharkhand Weather: गर्मी से तपा झारखंड, डाल्टनगंज में साल का सबसे गर्म दिन दर्ज, रांची में पारा 40 के पार


Bihar News: यूपी, बंगाल और झारखंड के किसानों को BAU पढ़ाएगा हाइड्रोपोनिक्स विधि से खेती का पाठ, जानें फायदे