Jharkhand School & Colleges Re-Opening: झारखंड में आज से खुलेंगे स्कूल और कॉलेज, इन जिलों में केवल नौंवी से बारहवीं के छात्र आ सकते हैं स्कूल
Jharkhand school & colleges re-opening from today: झारखंड के स्कूल और कॉलेज आज से खुल रहे हैं. हालांकि जिन राज्यों में अभी भी कोरोना के एक्टिव केसेस की संख्या अधिक है वहां केवल नौंवी से बारहवीं के स्कूल खुलेंगे.
झारखंड ने भी बाकी राज्यों की तरह आज यानी एक फरवरी से स्कूल और कॉलेज खोल दिए हैं. यहां के कक्षा एक से बारहवीं तक के स्कूल खोले गए हैं. हालांकि यहां पर स्कूल खोलते समय इस बात का ध्यान रखा गया है कि जिन जिलों में अभी भी कोरोना के एक्टिव मामले ज्यादा हैं, वहां केवल बड़ी कक्षा के लिए स्कूल खोले जाएंगे. राज्य में करीब सात जिले ऐसे हैं जहां कोरोना के केसेस अधिक होने से यहां कक्षा एक से बारहवीं तक के नहीं बल्कि कक्षा नौ से बारहवीं तक के स्कूल खुलेंगे. बाकी जिलों में प्राइमरी और सेकेंडरी दोनों कक्षाओं के लिए स्कूल खोले गए हैं.
इन जिलों में नहीं खुलेंगे प्राइमरी स्कूल –
झारखंड में इन जिलों में कोरोना के एक्टिव मामले अधिक होने के कारण अभी केवल कक्षा नौ से बारह तक के छात्रों को फिजिकल क्लासेस के लिए आने की अनुमति है. इन जिलों के नाम हैं - रांची, पूर्वी सिंहभूम, चतरा, देवघर, सरायकेला, सिमडेगा और बोकारो.
मीटिंग के बाद हुआ फैसला –
स्कूल और कॉलेज खोलने का फैसला स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की मीटिंग के बाद लिया गया. इस मीटिंग की अध्यक्षता झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की. इस मीटिंग में स्कूल और कॉलेजों के साथ सभी शैक्षणिक संस्थानों को ऑफलाइन क्लासेस शुरू करने की आज्ञा दी गई है साथ ही उन्हें कोविड नियमों का सख्ती से पालन करने का निर्देश भी दिया गया है.
कांपटीटिव एग्जाम्स कराएं ऑफलाइन –
राज्य सरकार ने प्रतियोगी परीक्षाएं भी ऑफलाइन कराने की अनुमति दे दी है. बता दें कि झारखंड में तीन जनवरी से कोविड के इंफेक्शन को काबू में लाने के लिए पाबंदिया लगाई गई थी.
फिलहाल सरकार के निर्देश पर यहां जिम, स्वीमिंग पूल आदि भी खोलने के निर्देश दिए गए हैं. स्पोर्ट्स इवेंट भी दर्शकों के बिना हो सकती हैं और पब्लिक गैदरिंग में अधिकतम 200 लोगों को शामिल होने की इजाजत है.
यह भी पढ़ें: