Jharkhand Cash Case Congress MLA Bail: कोलकाता (Kolkata) में बीते 30 जुलाई को बड़ी मात्रा में कैश के साथ गिरफ्तार किए गए झारखंड (Jharkhand) के 3 कांग्रेस विधायकों इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगाड़ी को कलकत्ता हाईकोर्ट (Calcutta High Court) से बड़ी राहत मिली है. अदालत ने बुधवार को तीनों विधायकों की सशर्त जमानत मंजूर कर ली है. अदालत ने तीनों विधायकों को कहा है कि वो आगामी 3 महीने तक कोलकाता से बाहर नहीं जाएंगे और हफ्ते में एक दिन इस मामले की जांच कर रहे आईओ के सामने पेश होंगे.


इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर हुई थी गिरफ्तारी 
गौरतलब है कि, इन तीनों विधायकों को 49 लाख रुपये कैश के साथ पश्चिम बंगाल के हावड़ा में पकड़ा गया था. बाद में इस मामले की जांच पश्चिम बंगाल सीआईडी को सौंपी गई थी. जांच में ये बात सामने आई थी कि उन्हें ये रकम एक हवाला व्यापारी के जरिए दी गई थी. सीसीटीवी फुटेज और विधायकों से पूछताछ में ये बात सामने आई थी कि 30 जुलाई को विधायक इरफान अंसारी अपने सहायक कुमार प्रतीक के साथ कोलकाता के लाल बाजार स्थित व्यवसायी महेंद्र अग्रवाल के कार्यालय गए थे. यहीं पर महेंद्र अग्रवाल ने उन्हें 49 लाख रुपये दिए थे. इस रकम में कांग्रेस के 2 अन्य विधायकों राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगाड़ी का भी हिस्सा था. बाद में ये तीनों विधायक गाड़ी से हावड़ा होते हुए गुजर रहे थे, तब इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर उन्हें गिरफ्तार किया गया था.


सामने आई थी ये बात 
इसके, अगले दिन कांग्रेस के एक अन्य विधायक अनूप सिंह ने रांची के अरगोड़ा थाने में दर्ज कराई गई एक एफआईआर में आरोप लगाया था कि तीनों विधायकों ने उन्हें झारखंड में सरकार को पलटने के लिए रचे गए एक प्लान में शामिल होने का प्रलोभन दिया था. अनूप सिंह के मुताबिक विधायक इरफान अंसारी ने उनकी मुलाकात असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा से कराने और इसके बाद झारखंड में बनने वाली नई सरकार में मंत्री पद और 10 करोड़ रुपये देने का ऑफर दिया था.


ये भी पढ़ें: 


Jamshedpur Bank robbery: बैंक ऑफ इंडिया में डाका, लूटपाट के बाद बाहर से ताला लगाकर फरार हुए बदमाश


Jharkhand: धनबाद में जोरदार आवाज के साथ फटी धरती, जमीन में समा गई ड्रिल मशीन...दहशत में लोग