Jharkhand Congress 3 MLA Cash: झारखंड के तीन कांग्रेसी विधायक इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल की गाड़ी से पश्चिम बंगाल की हावड़ा पुलिस ने भारी मात्रा में नकदी बरामद की है. इसके साथ झारखंड की राजनीति गरमा गई है और अब इसे लेकर कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी के पिता फुरकान अंसारी का भी बयान सामने आया है. झारखंड के जामताड़ा के विधायक इरफान अंसारी के पिता ने मीडिया को बताया है कि गाड़ी से मात्र 48 लाख की बरामदगी की गई है. उस गाड़ी में तीन विधायक थे तो तीनों के 16-16 लाख रुपये थे तो कौन सा पाप कर दिया गया है. मीडिया झूठ का माहौल बना रही है सरकार हमसे 16 लाख का हिसाब ले ले. उन्होंने कहा कि 16 लाख में सरकार नहीं गिरती और क्या इन विधायको का रेट दाल के बराबर है कि वे 16 लाख में बिक जाएंगे निश्चित तौर पर इन्हें फंसाने का काम किया जा रहा है.
इस पूरे मामले को लेकर झारखंड बीजेपी अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि कांग्रेस के जामतारा विधायक की गाड़ी से कल देर शाम कलकत्ता पुलिस ने ढेर सारा पैसा बरामद किया है. बता दें कि जब बंगाल पुलिस ने इस गाड़ी की तलाशी ली तो गाड़ी में उस वक्त कांग्रेस के तीन विधायक मौजूद थे, इन विधायकों में जामतारा विधायक इरफान अंसारी, खिजरी विधायक राजेश कच्छप और सिमडेगा के कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाडी मौजूद थे. जिस तरह से पैसों की बरसात हो रही है कभी तृणमूल कांग्रेस के विधायको के यहाँ से तो कभी कांग्रेस के विधायको के पास पैसों की बारिश हो रही है और अब इसका जबाब कांग्रेस को देना है.
Bijapur News: बीजापुर में मलेरिया से एक मासूम की गई जान, इलाज के अभाव में आश्रम में तोड़ा दम
इसके साथ ही इस घटना को लेकर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट कर लिखा- 'झारखंड में बीजेपी के 'ऑपरेशन कमल' का आज रात हावड़ा में पर्दाफाश हो गया. दिल्ली के 'हम दो' की योजना झारखंड में वही करने की है, जो उन्होंने ई-डी (एकनाथ शिंदे एवं देवेंद्र फडणवीस) के सहारे महाराष्ट्र में किया.'' वहीं टीएमसी ने ट्वीट कर लिखा- "बेहद चौंकाने वाला! झारखंड के एक कांग्रेस विधायक की कार से भारी मात्रा में नकदी बरामद - हावड़ा में रोकी गई. जाहिर है, कार में तीन कांग्रेस विधायक यात्रा कर रहे थे. क्या ईडी केवल कुछ चुनिंदा लोगों के पीछे जा रहा है?