Jamshedpur: रुपये के लेन-देन को लेकर भिड़े बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ता, कई लोग हुए चोटिल
Jamshedpur News: झारखंड के जमशेदपुर में बीजेपी और कांग्रेस (Congress) के कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट में कई लोगों को चोट आई है. पुलिस मामले में छानबीन कर रही है.
Congress And BJP Supporters Clash In Jamshedpur: जमशेदपुर (Jamshedpur) के मानगो में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. मारपीट को दौरान मानगो थाना क्षेत्र के भारतीय जनता युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष सुशील पांडेय (Sushil Pandey) और कांग्रेस मंडल अध्यक्ष ईश्वर सिंह (Ishwar Singh) के पक्ष से कई लोगों को चोटें आई हैं. पुलिस ने घायलों को एमजीएम अस्पताल के इमरजेंसी में इलाज के लिए भेजा. कांग्रेस नेता ईश्वर सिंह के हाथ में चोट आई है वहीं बीजेपी के भी कुछ कार्यकर्ताओं को चोटें आई हैं.
दोनों ने एक दूसरे पर लगाए आरोप
सुशील पांडेय ने बताया कि ईश्वर सिंह ने किसी काम को लेकर उनसे 17 लाख रुपये लिए थे. डेढ़ साल में रुपये वापस किए, अभी 32 हजार बाकी हैं. सुशील पांडेय के मुताबिक, सोमवार सुबह एक व्यक्ति उनके घर रुपये लेने आया था. उन्होंने व्यक्ति से कहा कि ईश्वर सिंह से रुपये लेने हैं, जैसे ही ईश्वर रुपये दे देगा, वो उसको रुपये वापस कर देंगे. इस दौरान ईश्वर सिंह आया और लाठी-डंडे से हमला कर दिया. इधर, ईश्वर सिंह का कहना है कि रुपयों के लेन-देन की बात गलत है. सुशील पांडेय उससे रुपए लेकर लोगों को ब्याज में देता है, जिसका विरोध करने पर उसने हमला किया है.
पुलिस कर रही है छानबीन
सुशील पांडेय का ये भी कहना है कि उनके पिता राम कुमार पांडे और उनकी माता को भी चोट आई है. मारपीट के बाद दोनों ही पार्टियों के कार्यकर्ता इलाज कराने के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचे. बाद में घटना की लिखित शिकायत मानगो थाने में भी की गई. फिलहाल, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
ये भी पढ़ें: