Jharkhand Election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव के बीच ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास के खिलाफ शिकायत लेकर कांग्रेस चुनाव आयोग पहुंच गई है. दरअसल, जमशेदपुर पूर्व से कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. अजय कुमार ने चुनाव आयोग को पत्र लिख कर आरोप लगाया है कि रघुवर दास अपनी बीजेपी उम्मीदवार बहू पूर्णिमा दास के लिए प्रचार कर रहे हैं. 


पूर्णिमा दास भी जमशेदपुर पूर्व से ही बीजेपी के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरी हैं और कांग्रेस कैंडिडेट डॉ. अजय कुमार को चुनौती दे रही हैं. इस बीच कांग्रेस नेता ने चुनाव आयोग को लिखे पत्र में आरोप लगाया है कि ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास पूर्वी जमशेदपुर निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव बूथ समिति की बैठकों में भाग लेते हुए पाए गए और सार्वजनिक स्थानों पर विभिन्न सामग्री वितरित करते हुए पाए गए हैं.






चुनाव आयोग से दखल देने की अपील
भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त को संबोधित पक्ष में कांग्रेस उम्मीदवार ने लिखा है कि ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास ने झारखंड चुनाव के बीच लगी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है. उन्होंने लिखा, "यह आपके ध्यान में फिर से लाना है कि ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास बीजेपी के टिकट पर 48, जमशेदपुर पूर्व से चुनाव लड़ रहीं अपनी बहू पूर्णिमा दास के लिए प्रचार कर रहे हैं. आपके संज्ञान में यह भी लाना है कि रघुवर दास को पूर्वी जमशेदपुर में चुनाव बूथ समिति की बैठकों में भाग लेते और जनता में विभिन्न सामग्रियों को वितरित करते हुए देखा गया था. ओडिशा राज्यपाल का यह एक बड़ी चिंता का विषय है, जिसे मैंने विभिन्न प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उजागर किया है. इसलिए भारत के चुनाव आयोग को हस्तक्षेप करने की तत्काल आवश्यकता है."


'ओडिशा में तूफान, राज्यपाल बहू का कर रहे प्रचार'
वहीं, कांग्रेस उम्मीदवार अजय कुमार ने कहा, "संवैधानिक पद पर रहने के बावजूद, ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास चुनावों को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं और लोगों के साथ बैठकें कर रहे हैं. वह राज्यपाल के पद का अपमान कर रहे हैं, जबकि ओडिशा चक्रवात की चपेट में है. यह ओडिशा के लोगों के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है,''


यह भी पढ़ें: 'कांग्रेस अब कहीं भी चुनाव...', झारखंड को लेकर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का दावा