Jharkhand Congress Candidate List 2024: झारखंड में लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने बुधवार (27 मार्च) को तीन उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की. पार्टी ने हजारीबाग सीट से जय प्रकाश पटेल को उम्मीदवार बनाया है.


कांग्रेस ने खूंटी से कालीचरण मुंडा और लोहरदगा से सुखदेव भगत को उतारा है. जय प्रकाश भाई पटेल हाल ही में बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे. जय प्रकाश पटेल फिलहाल हजारीबाग जिले के मांडू क्षेत्र के विधायक हैं.


बीजेपी ने किसे दिया है टिकट?


खूंटी सीट से केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता अर्जुन मुंडा चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं बीजेपी ने लोहरदगा से समीर उरांव को मैदान में उतारा है.


हजारीबाग सीट पर जय प्रकाश पटेल का मुकाबला मनीष जायसवाल से होगा. जायसवाल सदर विधायक हैं.  जय प्रकाश पटेल की गिनती झारखंड के प्रमुख कुर्मी नेताओं में होती है. इ


सके पहले वह झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) में थे. उनके पिता दिवंगत टेकलाल महतो भी मांडू क्षेत्र से कई बार विधायक और गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से सांसद रह चुके थे.


हजारीबाग सीट पर 2014 और 2019 के चुनाव में बीजेपी के टिकट पर जीतकर जयंत सिन्हा संसद पहुंचे. इस बार पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा के बेटे जयंत सिन्हा ने चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया है. पिछले दिनों उन्होंने एक्स पर इसकी जानकारी दी.


झारखंड में कब-कहां चुनाव?


सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा और पलामू सीट पर 13 मई, चतरा, कोडरमा और हजारीबाग सीट पर 20 मई, गिरिडीह, धनबाद, रांची और जमशेदपुर सीट पर 25 मई के अलावा राजमहल, दुमका, गोड्डा सीट पर 1 जून को मतदान होगा. चुनाव नतीजों की घोषणा 4 जून को होगी.


झारखंड में JMM के नेतृत्व में कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और लेफ्ट गठबंधन की सरकार है. लोकसभा चुनाव में इस गठबंधन का मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से है. 


Congress Candidates List: कौन हैं राव यादवेंद्र सिंह, जिन्हें कांग्रेस ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ दिया टिकट?