Lok Sabha  Elections 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर झारखंड की तीन सीटों पर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों का ऐलान किया है. इसमें गोड्डा, चतरा और धनबाद लोकसभा सीट शामिल है. झारखंड की गोड्डा सीट पर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के सामने कांग्रेस ने दीपिका पांडे को टिकट दिया है. इसके अलावा धनबाद से अनुपमा सिंह को कांग्रेस ने मैदान में उतारा है. वहीं, चतरा से केएन त्रिपाठी को कांग्रेस ने टिकट दिया है. 


झारखंड में इससे पहले कांग्रेस तीन और सीटों पर उम्मीदवार उतार चुकी है. कांग्रेस ने तीन लोकसभा सीटों खूंटी, लोहरदगा व हजारीबाग से प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया था. यानी कुल छह सीटों पर कांग्रेस ने घोषणा कर दी है. 


दीपिका पांडे महगमा विधानसभा सीट से विधायक हैं. ये सीट गोड्डा लोकसभा के अंदर ही आता है. वो गोड्डा जिला कांग्रेस की अध्यक्ष भी रही हैं. चतरा से कांग्रेस के उम्मीदवार केएन त्रिपाठी पूर्व मंत्री रह चुके हैं. उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ने का फैसला किया था. डालटेनगंज सीट से 2009 के विधानसभा चुनाव में वो विधायक चुने गए थे. वहीं, धनबाद से अनुपमा सिंह को टिकट मिला है.


इससे पहले कांग्रेस ने खूंटी लोकसभा सीट से कालीचरण मुंडा को उम्मीदवार बनाया. लोहरदगा से सुखदेव भगत को टिकट मिला. वहीं, हजारीबाग लोकसभा सीट से जेपी पटेल (जयप्रकाश भाई पटेल) को कांग्रेस ने प्रत्याशी घोषित किया. हाल ही में दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गयी थी.


झारखंड में कांग्रेस के सभी उम्मीदवारों की लिस्ट



  • गोड्डा- दीपिका पांडे

  • धनबाद- अनुपमा सिंह

  • चतरा- केएन त्रिपाठी 

  • खूंटी- कालीचरण मुंडा

  • लोहरदगा- सुखदेव भगत

  • हजारीबाग- जेपी पटेल


झारखंड में लोकसभा की कुल 14 सीटें हैं. इंडिया गठबंधन के तहत सीट शेयरिंग फॉर्मूल के मुताबिक कांग्रेस के खाते में कुल सात सीटें आयी हैं. झारखंड में सभी सीटों पर कुल 4 चरणों में वोटिंग होगी. वहीं, 4 जून को नतीजे घोषित किए जाएंगे.


ये भी पढ़ें: Jharkhand: 'मुसलमानों की 18 फीसदी आबादी के बाद भी...', कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने अपनी ही पार्टी को घेरा