RPN Singh के पार्टी छोड़ने पर झारखंड कांग्रेस प्रमुख राजेश ठाकुर बोले- काफी सोच समझकर फैसला लिया होगा
झारखंड कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने आरपीएन सिंह के पार्टी छोड़ने पर कहा है कि यह दुख की बात है. बहुत से इंचार्ज आए और चले गये, यह मायने नहीं रखता. उन्होंने काफी सोचकर ये फैसला लिया होगा.
Congress On RPN Singh: कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देकर अब बीजेपी में शामिल होने वाले हैं. इस बीच वे झारखंड राज्य कांग्रेस पार्टी के इंचार्ज भी थे. उनके जाने पर झारखंड कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा है कि यह दुख की बात है. बहुत से इंचार्ज आए और चले गये, यह मायने नहीं रखता. उन्होंने काफी सोचकर ये फैसला लिया होगा. अध्यक्ष ठाकुर ने कहा कि हम कांग्रेस के सच्चे सिपाही हैं, हम यहीं जियेंगे, यहीं मरेंगे. मुझे लगता है कि आरपीएन सिंह का निर्णय गलत है. बता दें कि आज ही आरपीएन सिंह ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया और ट्वीट करते हुए लिखा कि एक नए राजनीतिक अध्याय की शुरुआत करने जा रहा हूं.
आरपीएन सिंह कांग्रेस का पुराना नाम
बता दें आरपीएन सिंह पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व सांसद हैं. वह करीब 4 दशक से राजनीति में सक्रिय हैं. सिंह अपने राजनीतिक करियर में अब तक 3 बार विधायक और 1 बार सांसद रह चुके हैं. इसके साथ ही सिंह कांग्रेस की अगुवाई वाली यूपीए 2 में गृह राज्यमंत्री भी थे. कुशीनगर जिले के निवासी सिंह झारखंड में कांग्रेस के प्रभारी भी थे. इसके अलावा वह यूथ कांग्रेस की यूपी इकाई के अध्यक्ष रह चुके हैं. सिंह के पिता सीपीएन सिंह भी पूर्व सांसद हैं. साल 2009 में सिंह कुशीनगर से सांसद बने थे. हालांकि साल 2014 और साल 2019 में लोकसभा चुनाव हार गए थे.
यहां से चुनाव लड़ सकते हैं आरपीएन सिंह
माना जा रहा है कि वह बीजेपी में शामिल होंगे जिसके बाद स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ चुनाव लड़ सकते हैं. स्वामी प्रसाद मौर्य अभी पडरौना से विधायक हैं. बीते दिनों मौर्य ने भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा दे कर समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया था. क्योंकि वह पडरौना विधानसभा सीट से आरपीएन सिंह साल 1996, साल 2002 और साल 2007 में तीन बार कांग्रेस पार्टी से विधायक भी रह चुके हैं.
यह भी पढ़ें:
UP Election 2022: स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं आरपीएन सिंह
UP Election 2022 : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथऔर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पर दर्ज मुकदमों पर क्या बोले सपा प्रमुख अखिलेश यादव