Jharkhand: 'पहले पप्पू-पप्पू किया, अब पनौती-पनौती हो रहा है', राहुल गांधी के बयान पर बोले झारखंड कांग्रेस चीफ राजेश ठाकुर
Jharkhand Politics: राहुल गांधी के पीएम मोदी को लेकर की गई अप्रत्यक्ष टिप्पणी पर अब कांग्रेस नेता राजेश ठाकुर ने उनका बचाव किया है. राजेश ठाकुर ने पीएम मोदी खुद अपना प्रचार करवाते हैं.
Jharkhand News: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मंगलवार को राजस्थान (Rajasthan) में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए 'पीएम का मतलब पनौती मोदी' कहा था. इसको लेकर विवाद शुरू हो गया. केंद्र की सत्तारूढ़ बीजेपी (BJP) अब कांग्रेस पर हमलावर है. अब कांग्रेस के नेताओं की भी इस पर प्रतिक्रिया आ रही है जो कि राहुल गांधी का बचाव कर रहे हैं. इसी बीच झारखंड कांग्रेस चीफ राजेश ठाकुर (Rajesh Thakur) का बयान आया है.
राजेश ठाकुर ने कहा, ''राहुल गांधी जी जब भाषण दे रहे थे तब लोग 'मोदी पनौती' का नारा लगा रहे थे, उस पर उन्होंने कहा कि पीएम मतलब 'पनौती मोदी', इसमें कोई अतिशयोक्ति की बात तो है नहीं, उन्होंने खुद से अपना नाम रखा है और खुद एडवर्टिंजमेंट करा रहे हैं. बिना पैसे के पूरे देश में उनका नाम हो गया है तो इतनी घबराहट और बेचैनी क्यों है? पहले पप्पू-पप्पू किया, अब पनौती-पनौती हो रहा है. देश की जनता तय करती है कि किसको क्या आवाज देनी है.''
य़ह है पूरा मामला
दरअसल, क्रिकेट विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की हार का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने दुर्भाग्य से जुड़े इस शब्द का इस्तेमाल किया. मैच में हार के बाद से सोशल मीडिया पर 'पनौती' शब्द ट्रेंड कर रहा है. मैच के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद स्थित स्टेडियम में मौजूद थे. इस स्टेडियम का नाम प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर रखा गया है. राहुल ने आरोप लगाया कि मोदी लोगों का ध्यान भटकाते हैं जबकि उद्योगपति अडाणी उनकी जेब काटते हैं. उन्होंने कहा कि मोदी 'टीवी पर आते हैं और 'हिंदू-मुस्लिम' कहते हैं और कभी-कभी क्रिकेट मैच में चले जाते हैं. वो अलग बात है कि हरवा दिया... पनौती.' कांग्रेस नेता ने कहा, ''पीएम मतलब पनौती मोदी.''
पीएम मोदी के इस बयान का माना जा रहा जवाब
राहुल की यह टिप्पणी पीएम मोदी द्वारा कुछ दिन पहले परोक्ष रूप से उन्हें (राहुल) 'मूर्खों का सरदार' कहकर संबोधित किए जाने के बाद आई है. 'मेड इन चाइना फोन' वाले बयान को लेकर मोदी ने बिना किसी का नाम लिए कहा था, ''अरे 'मूर्खों के सरदार', कौन सी दुनिया में रहते हो.''
ये भी पढ़ें- Jharkhand News: गढ़वा में महिला को 'तालिबानी' सजा, जूते पर थूककर चटवाया, 20 जूते मारे और उठक-बैठक भी कराया