Jharkhand Latest News: जमशेदपुर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद डॉ. अजय कुमार (Ajay Kumar) ने साकची के कुछ क्षेत्रों के निवासियों को अतिक्रमण का नोटिस मिलने के मामले में सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) को चिट्ठी लिखी है. पूर्वी सिंहभूम जिला के कार्यालय अंचल अधिकारी के निर्देश पर अतिक्रमण रोधी अभियान चलाने का नोटिस स्थानीय निवासियों को दिया गया है.


6 जुलाई को जारी नोटिस में 14 दिनों का समय देते हुए 20 जुलाई तक स्पष्टीकरण देने के लिए कहा गया है. ऐसा ना करने पर अतिक्रमण हटा देने की बात कही गई है. डॉ. अजय कुमार ने कहा कि वहां के निवासियों ने उनसे जमशेदपुर में मुलाकात की और बताया कि वे 50 वर्षों से उस जमीन पर रह रहे हैं और उन्हें जुस्को पानी कनेक्शन, बिजली कनेक्शन की सुविधा भी दी गई है. नोटिस मिलने के बाद घर टूटने की आशंका से सभी भयभीत हैं. 


गरीबों को परेशान करने की हो रही कोशिश- डॉ. अजय कुमार
डॉ. अजय कुमार ने कहा ऐसा लग रहा है कि ये सब गरीबों को परेशान करने वाले कुछ सरकारी अधिकारियों की मिलीभगत है जो आज भी बीजेपी की मानसिकता के अनुरूप काम कर रहे हैं. हमारी सरकार को बदनाम कर रहे हैं. INDIA गठबंधन सरकार ने हमेशा गरीबों की सुरक्षा का ख्याल रखा है. इसलिए ऐसे अधिकारियों को चिह्नित कर उनके ख़िलाफ़ जांच के आदेश दिए जाएं.


कलेक्टर को लिखी चिट्ठी
कांग्रेस नेता ने पूर्व सिंहभूम के कलेक्टर को भी चिट्ठी लिखी है. चिट्ठी में उन्होंने कहा, ''जब मैंने इस संबंध में संबंधित जिला प्रशासन कार्यालय से बात की, तो उन्होंने पुष्टि की कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्य़ूनल (NGT) के आदेश पर 150 घरों को चिह्नित कर उन्हें नोटिस दिया गया है.'' डॉ. अजय कुमार ने चिट्ठी में पूछा कि एनजीटी के आदेश पर जल संसाधन विभाग, मानगो नगर निगम, जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति और जिला प्रशासन का संयुक्त सर्वेक्षण किस आधार पर हुआ? डॉ. अजय कुमार ने मांग की कि जब तक झारखंड सरकार इस मामले पर NGT से पूरी चर्चा कर निष्कर्ष ना निकाल ले तब तक आगे की कार्रवाई रोक देनी चाहिए.


ये भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले शिवराज सिंह चौहान का इंडिया गठबंधन पर बड़ा बयान, 'BJP इनकी...'