Jharkhand Mandar By Election Result: झारखंड (Jharkhand) की राजधानी रांची (Ranchi) के मांडर विधानसभा क्षेत्र का उपचुनाव कांग्रेस प्रत्याशी शिल्पी नेहा तिर्की (Shilpi Neha Tirkey) ने बीजेपी प्रत्याशी गंगोत्री कुजूर (Gangotri Kujur) को 23517 मतों से पराजित कर दिया है. कांग्रेस की शिल्पी नेहा तिर्की को कुल 95,062 मत प्राप्त हुए, वहीं उनकी निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी की पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर को कुल 71545 मत प्राप्त हुए हैं.  तीसरे स्थान पर एआइएमआइएम समर्थित प्रत्याशी बीजेपी से निष्कासित देव कुमार धान (Dev Kumar Dhan) को 22,395 मत प्राप्त हुए. कांग्रेस प्रत्याशी शिल्पी नेहा तिर्की की जीत पर सीएम हेमंत सोरेन ने उन्हें जीत की बधाई दी है. 


सीएम हेमंत सोरेन ने दी बधाई
सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर कहा है कि, ''मांडर उपचुनाव से गठबंधन की विजयी उम्मीदवार युवा नेत्री @ShilpiNehaTirki जी को अनेक-अनेक शुभकामनाएं और जोहार .मांडर वासियों ने आशीर्वाद देकर आपको विधायक के रूप में चुना है. विश्वास है एक उत्कृष्ट जनप्रतिनिधि बनकर आप जनता की सेवा करेंगी.''






जानें सियासी समीकरण 
बता दें कि, आय से अधिक संपत्ति के मामले में 3 वर्ष कैद की सजा पाने के बाद बंधु तिर्की की सदस्यता समाप्त होने के चलते 23 जून को मांडर सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान हुआ था. मांडर के मैदान में वैसे तो 14 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे थे लेकिन मुख्य मुकाबला कांग्रेस, बीजेपी और निर्दलीय देव कुमार धान के बीच होना तय माना जा रहा था. 23 जून को हुए मतदान में 2 लाख 17 हजार मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था. भारतीय जनता पार्टी ने झारखंड की राजधानी रांची में अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित मांडर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनावों के लिए इसी सीट से अपनी पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर को एक बार फिर अपना प्रत्याशी बनाया था. वो वर्ष 2014 के चुनावों में इस सीट से बीजेपी की विधायक रह चुकी हैं. गंगोत्री मांडर विधानसभा क्षेत्र से 2014 में विधायक चुनी जा चुकी हैं, लेकिन पार्टी ने उन्हें 2019 के चुनावों में मांडर से टिकट नहीं दिया था. वर्ष 2019 में बीजेपी ने इस सीट से देव कुमार धान को उम्मीदवार बनाया था जिन्हें झारखंड विकास मोर्चा के उम्मीदवार बंधु तिर्की ने 23127 मतों से पराजित कर दिया था.


ये भी पढ़ें:


Elephant Rescue: भिंडी खाने की लालच में रात के समय गहरे गड्ढे में गिरा हाथी, 3 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बची जान


Old Pension Scheme: झारखंड में फिर शुरू हो सकती है पुरानी पेंशन योजना, CM हेमंत सोरेन ने किया है बड़ा एलान