Jharkhand News: कांग्रेस नेता के बेटे की दबंगई, नमस्ते नहीं करने पर सरेराह की युवक की पिटाई
Dhanbad: कांग्रेस नेता रणविजय सिंह के बेटे रणवीर सिंह व उसके साथियों ने एक युवक की सिर्फ इसलिए बीच सड़क पिटाई कर दी, क्योंकि वह उसे प्रणाम नहीं करता था.
Jharkhand News: झारखंड के कांग्रेस नेता रणविजय सिंह के बेटे ने एक युवक को बुरी तरह से पीटा है. पीड़ित युवक का नाम आकाश सिंह बताया जा रहा है. उसे गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि आकाश ने कांग्रेस नेता के बेटे को प्रणाम नहीं किया था. इस कारण उसे गुस्सा आ गया और उसने आकाश की पिटाई कर दी. आकाश सिंह के परिजन ने धनबाद के सरायढेला थाना में लिखित शिकायत दी है. इस घटना का वीडियों भी सोशल मीडिया पर वायरल तेजी से वायरल हो रहा है.
पीड़ित के पिता को फोन कर दी धमकी
वहीं पीड़ित आकाश सिंह ने इस संबंध में बताया कि वह ट्यूशन से पढ़कर सरायढेला केंटीन के पास चाय पी रहा था. उसी दौरान 10 बॉडीगार्ड के साथ आए रणवीर सिंह का बेटा आया और गाड़ी से उतरकर उसे पीटना लगा. आकाश सिंह ने बताया कि वह कह रहा था कि तुमने हमें प्रणाम क्यों नहीं किया. मेरे पिता को कॉल करके कहा कि तुम्हारे बेटे को जान से मार देंगे. उसके बाद गाड़ी में बिठाया और दूसरी जगह लेकर गए. वहां भी मुझे मारा-पीटा गया. इस घटना के बाद आकाश सिंह का परिवार काफी दहशत में है उन्होंने प्राथमिकी करा सुरक्षा की मांग की है.
नमस्ते नहीं करने पर की जमकर पिटाई
विरोध करने पर उसके साथियों को जान से मारने की धमकी दी. अचानक हुई घटना से शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में भगदड़ मच गई. थोड़ी देर में भीड़ बढ़ती देख उन लोगों ने आकाश को गाड़ी में बिठा लिया और दूसरी जगह ले जाकर पीटा. बाद में उसे छोड़ दिया गया. पीड़ित आकाश और उसके दोस्तों की मानें तो रणवीर का कहना था कि आकाश उसे देखकर प्रणाम नहीं करता है इसलिए उसकी पिटाई की गई.