Jharkhand News: झारखंड (Jharkhand) कांग्रेस (Congress)के कई नेताओं ने पिछले दिनों दिल्ली में प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे से मुलाकात की. इसके बाद से ही सिसायी गलियारों में इस बात की चर्चा होने लगी कि जैसे ही झामुमो (Jharkhand Mukti Morcha) द्वारा अपने कोटे के खाली  मंत्री पद को भरा जाएगा. उसके बाद कांग्रेस कोटे से मंत्रीमंडल में शामिल लोगों में भी फेरबदल संभव हो सकता है. दरअसल,  झामुमो नेता और तत्कालीन उत्पाद और मद्य निषेध मंत्री जगरनाथ महतो के निधन के बाद वो पद अब तक खाली है.


लोकसभा में अभी 11 और विधानसभा चुनाव में 17 महीने बचे हैं. ऐसे में कांग्रेस नेताओं का ये मामना है कि ये समय मंत्रीमंडल में फेरबदल के लिए सबसे उपयुक्त है. कांग्रेस नेताओं की चाहत है कि जब झामुमो अपने कोटे से नया मंत्री बनाए, तो उसके साथ ही कांग्रेस के मंत्रियों में भी फेरबदल हो ताकि नए लोगों को मौका मिल सके. इसकी संभावना तलाशने का काम भी पार्टी नेता कर रहे हैं. हालांकि इस संबंध में जब प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि लोकसभा के चुनाव अब नजदीक आ रहे हैं.


अविनाश पांडे ने क्या कहा
अविनाश पांडे ने कहा "लोकसभा के चुनाव को लेकर अभी से तैयारी शुरू करनी है. कांग्रेसी नेताओं ने दिल्ली में मुझसे  भेटं की. ये भेंट पूरी तरह से रूटीन भेंट थी. इस तरह की भेंट- मुलाकात तो होती रहती हैं. ऐसी मुलाकातों में राज्य से जुड़े कुछ मुद्दे भी आते रहते हैं. उन मुद्दों पर भी बात होती रहती है. " उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर लगातार जिलों को दौरा कर रहे हैं. प्रदेश के ही नेताओं को अन्य टास्क भी पूरा करना है 


वहीं मंत्रीमंडल में फेर-बदल के सावल पर  अविनाश पांडे और विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. बता दें अविनाश पांडे से दिल्ली में मुलाकात करने वाले कांग्रेसी नेताओं में प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की, विधायक अंबा प्रसाद और दीपिका पांडेय सिंह का नाम उल्लेखनीय हैं.


Dhanbad News: धनबाद में 2 गुटों में खूनी संघर्ष, फायरिंग, पथराव और बाइकों में लगाई आग, इलाके में तनाव