Uniform Civil Code: कांग्रेस से अलग राह पर चलीं महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष, UCC को लेकर दे दिया ये बड़ा बयान
Jharkhand News: झारखंड कांग्रेस महिला मोर्चा की अध्यक्ष गुंजन सिंह यूनिफॉर्म सिविल कोड को जनता के हित में बताया. जबकि, कांग्रेस इसके खिलाफ खड़ी है और आंदोलन चलाने की बात कह रही है.
Uniform Civil Code: आज देश भर में राजनीतिक दलों के लिए सबसे बड़ा मुद्दा यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) बना हुआ है. गलियों से लेकर संसद तक इसका मुद्दा गरमाया हुआ है, लेकिन इसके विपरीत झारखंड कांग्रेस महिला मोर्चा की अध्यक्ष गुंजन सिंह इस कानून को जनता के हित में बता रही हैं. जबकि, कांग्रेस इस मुद्दे के विपरीत खड़ी है और इसके खिलाफ आंदोलन चलाने की बात कह रही है.
जमशेदपुर दौरे के वक्त दिया बयान
दरअसल, झारखंड कांग्रेस महिला मोर्चा की अध्यक्ष गुंजन सिंह अपने एक दिवसीय दौरे पर जमशेदपुर पहुंची. यहां मीडिया से बात करते हुए गुंजन सिंह ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला, लेकिन उन्होंने यूनिफॉर्म सिविल कोड को जनता के हित में बताया. बता दें कि, यहां उन्होंने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से मिलकर मिशन 2024 की तैयारियों पर चर्चा की. दरअसल, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से प्रेरित होकर झारखंड यात्रा पर निकली हैं और ज्यादा से ज्यादा लोगों को कांग्रेस से जोड़ने का काम कर रही हैं.
विधि आयोग ने 30 जून तक मांगे हैं विचार
बता दें कि, विधि आयोग ने यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर 30 जून तक देश की जनता और तमाम धार्मिक संगठनों से उनके विचार मांगे हैं. ऐसे में पीएम मोदी ने भोपाल की रैली में यूसीसी को लेकर पहली बार बयान दिया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वोटबैंक के चलते विपक्षी दलों ने मुसलमानों को यूसीसी के मुद्दे पर भड़काने और भ्रम फैलाने का काम किया है. सुप्रीम कोर्ट इसे लेकर हमसे लगातार पूछ रहा है कि कब लागू कर रहे हैं, लेकिन विपक्षी पार्टियां इसे लागू नहीं होने देना चाहती हैं. पीएम मोदी का साफ-साफ कहना है कि यूसीसी की राह में विपक्ष बाधा बन रहा है, जिसके चलते ही लागू नहीं हो पा रहा.