Jharkhand Irfan Ansari Attack on Asaduddin Owaisi: मांडर विधानसभा उपचुनाव (Mandar By Election) के दौरान असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) के बयान को लेकर झारखंड (Jharkhand) में सियासी पारा चढ़ गया है. एआईएमआईएम (AIMIM) के नेता असदुद्दीन ओवैसी और झारखंड के जामताड़ा (Jamtara) से विधायक इरफान अंसारी आमने-सामने आ गए हैं. ओवैसी के बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस (Congress) विधायक इरफान अंसारी (Irfan Ansari) ने असदुद्दीन ओवैसी को बीजेपी (BJP) का एजेंट तक बता दिया है. उन्होंने कहा कि, मैं जा रहा हूं, हैदराबाद, क्योंकि हैदराबाद इनके बाप का नहीं है. बिहार (Bihar), उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में सरकार ओवैसी के कारण है. 


इरफान अंसारी ने दिया ये जवाब 
इरफान अंसारी ने कहा कि उनके पिता फुरकान अंसारी पर ओवैसी ने जैसी टिप्पणी की है, उसका यही जवाब है कि, हां झारखंड मेरे बाप की जागीर है, उनके त्याग और अथक प्रयास से ही झारखंड अलग राज्य बना है. उन्होंने कहा कि, ''हैदराबाद में 5 लोगों को की जान गई, पर वो कभी मिलने नहीं गए है, उनके बयान से मैं हतप्रभ हूं''. गौरतलब है कि मांडर विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी से अलग होकर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे देव कुमार धान के समर्थन में पहुंचे ओवैसी को बताया गया था कि कांग्रेस उन्‍हें झारखंड नहीं आने देना चाहती थी. इस पर उन्‍होंने कहा था कि झारखंड किसी के बाप की जागीर नहीं है. 


अग्निपथ योजना का किया विरोध 
इतना ही नहीं अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) को लेकर भी कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने विरोध जताया था. उन्होंने कहा था कि,  'अग्निपथ को लेकर देश खून से लथपथ होगा'. इरफान अंसारी ने कहा था कि देश के प्रधानमंत्री सभी सरकारी संस्थाओं के निजीकरण पर अमादा हैं. सरकारी संपत्तियों को प्राइवेट हाथों में देकर देश के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार अपने 8 वर्षों के कार्यकाल में युवाओं को रोजगार और नौकरी नहीं दे पा रही है. अपने बयान को लेकर अंसारी ने फिर कहा है कि, ''बीजेपी का काम ही यही है, अग्निपथ जो आप लाएं है, सेना में जिनकी बहाली हुई है, वो खुश नहीं है, आज देश जल रहा है, युवाओं पर पुलिस गोली चला रही है, तो मैंने कहा कि अग्निपथ, खून से लथपथ....इसमें क्या गलत है. देश होगा खून से लथपथ, मैं क्यूं बोलूंगा, बेवजह मेरी बात को इधर से उधर नहीं कर सकते हैं.''


'देश खून से लखपथ होगा'
इरफान अंसारी यहीं नहीं रुके, उन्होंने ये भी कहा कि अग्निपथ योजना लाकर सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि 2024 के आगामी लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार को इसकी सजा भुगतनी पड़ेगी. कांग्रेस विधायक ने खुले शब्दों में कहा कि 'अग्निपथ को लेकर देश खून से होगा लथपथ लेकिन किसी कीमत पर अग्निपथ नहीं होगा.' उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार अग्निपथ योजना के माध्यम से सेना को भी बेचने जा रही है जिसे कांग्रेस पार्टी किसी भी रूप से सफल होने नहीं देगी.


ये भी पढ़ें:


Jharkhand Weather: आसमानी बिजली गिरने की घटना में नाबालिग बच्ची की हुई मौत, भाई की बच गई जान 


Jharkhand: ओवैसी के रांची पहुंचने पर पाक समर्थित नारेबाजी के मामले में जांच का आदेश, जानें बड़ी बात