Lok Sabha Elections 2024: 'कोदो कूटेंगे' बोलकर बुरे फंसे कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी! PM Modi समेत BJP पर किया जोरदार हमला
Irfan Ansari Controversial Statement: जामताड़ा में भारत जोड़ो यात्रा की वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी की जुबान फिसल गई और उन्होंने पीएम मोदी को लेकर विवादित बयान दिया.
Jharkhand News: अक्सर अपने बयानों को लेकर विवादों मे रहने वाले झारखंड कांग्रेस के नेता व जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी (Irfan Ansar) ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi)और भारतीय जनता पार्टी (BJP) को 'कोदो कूटेंगे'. ग्रामीण भाषा में इस शब्द का मतलब सरे आम मारना और बेइज्जत करना होता है. इरफान अंसारी ने यह विवादित बयान जामताड़ा में भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के पहली वर्षगांठ के कार्यक्रम में दौरान दिया.
'देश में नफरत का बाजार फैला रही भाजपा'
दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के भारत जोड़ो यात्रा की पहली वर्षंगांठ पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरिमोहन मिश्रा (Harimohan Mishra) के नेतृत्व में सुभाष चौक से यात्रा निकाली जा रही थी, जिसमें जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी, जामताड़ा जिला प्रभारी सह प्रदेश कांग्रेस के महासचिव मदन महतो, विधानसभा प्रभारी समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं शामिल हुए. जब यात्रा बजार रोड होकर इंदिरा चौक पहुंची तो पार्टी के समर्थन में जमकर नारेबाजी की गई. इस मौके पर जिलाध्यक्ष हरीमोहन मिश्रा ने कहा, 'देश में जिस प्रकार भाजपा के द्वारा नफरत का बाजार फैलाया जा रहा है, उसको मिटाना है.'
राहुल गांधी से करेंगे 'भारत एलायंस' की मांग
वहीं विधायक इरफान अंसारी ने कहा, 'आज हम लोगों को जोड़ने के लिए निकले हैं. लोगों के दिल में जगह बनाना चाहते हैं. लेकिन भाजपा वाले नफरत फैलाने में लगे हुए हैं. अब भाजपा वाले I.N.D.I.A गठबंधन से भी डरे हुए हैं. उसे तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. अब देश में एक नया प्रोपेगेंडा फैलाने में लगे हुए हैं. I.N.D.I.A नाम से नफरत होने लगी है. हिंदू vs मुसलमान से उनका मन नहीं भरा तो अब वे इंडिया vs भारत ले आए. पूरी दुनिया में देश के प्रधानमंत्री ने किरकिरी करा दी है. मैं केंद्र की सरकार से हिसाब चाहता हूं. अगर आपको I.N.D.I.A से दिक्कत है तो हम राहुल गांधी से मांग करेंगे कि 'भारत' गठबंधन बनाने की मांग करेंगे. इस दौरान विधायक इरफान अंसारी की जुबान फिसल गई और उन्होंने कहा कि 2024 चुनाव में भाजपा का हमलोग कोदो कूटेंगे.