Jharkhand News:  झारखंड में सेना भर्ती की अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) का जामताड़ा के कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी (Irfan Ansari) ने शनिवार को विरोध जताते हुए पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का पुतला फूंका. अंसारी के साथ पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने सुभाष चौक पर विरोध दर्ज कराया. इस दौरान अंसारी की जुबान फिसलती नजर आई और उन्होंने यहां तक कह दिया कि 'अग्निपथ को लेकर देश खून से लथपथ होगा'. 


पीएम मोदी पर लगाए बड़े आरोप


विरोध-प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री सभी सरकारी संस्थाओं के निजीकरण पर अमादा हैं. सरकारी संपत्तियों को प्राइवेट हाथों में देकर देश के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार अपने 8 वर्षों के कार्यकाल में युवाओं को रोजगार और नौकरी नहीं दे पा रही है.


Rudraprayag News: केंद्र की जल शक्ति मिशन टीम ने जिला प्रशासन संग किया केदारघाटी के गांवों का दौरा, अधिकारियों और ग्रामीणों से कही यह बात


अग्निपथ पर दे दिया असंवेदनशील बयान


वह यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि अग्निपथ योजना लाकर सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि 2024 की आगामी लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार को इसकी सजा भुगतनी पड़ेगी. विधायक इरफान अंसारी ने खुले शब्दों में कहा कि 'अग्निपथ को लेकर देश खून से होगा लथपथ लेकिन किसी कीमत पर अग्निपथ नहीं होगा.' उन्होंने आगे आरोप लगाए कि प्रधानमंत्री अग्निपथ योजना के माध्यम से सेना को भी बेचने जा रही है जिसे कांग्रेस पार्टी किसी भी रूप से सफल होने नहीं देगी.


ये भी पढ़ें -


Agnipath पर Mayawati ने दी पहली प्रतिक्रिया, केंद्र सरकार पर लगाए ये आरोप, हिंसा करने वालों से की अपील