(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
आलाकमान से मुलाकात कर रांची लौटे कांग्रेस के विधायक, कहा- 'हमारी नाराजगी CM चंपई सोरेन से....'
Jharkhand Congress News: झारखंड में कैबिनेट विस्तार के बाद कांग्रेस के विधायकों की नाराजगी खुलकर सामने आ गई थी. नाराज विधायक दिल्ली पहुंच गए. वहां आलकमान से उनकी मुलाकात हुई.
Jharkhand News: झारखंड कांग्रेस के नाराज विधायक दिल्ली से वापस झारखंड लौट गए हैं. मीडिया से बातचीत में कांग्रेस के विधायक इरफान अंसारी ने साफ किया कि हमारी मुख्यमंत्री चंपई सोरेन से कोई नाराजगी नहीं है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व में हमारी सरकार है. हम लोग उन्हें और मदद करेंगे.
इरफान अंसारी ने कहा, "हम लोग गए नहीं थे. कार्यकर्ताओं का दवाब था. जनता का दबाव था कि जो मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ है वो सही नहीं है. ऐसे में कार्यकर्ताओं की बातों को मानना था इसलिए हम गए और आलाकमान से मिले. सकारात्मक बातचीत हुई है. हमारे प्रभारी बहुत अनुभवी हैं. उनका भी मार्गदर्शन हम लोगों को मिला है. उनका आशीर्वाद हमलोगों को मिला. वो आए और उन्होंने हम लोगों को काफी समझाया."
Jharkhand: झारखंड के ये लोग अब बस में कर सकेंगे फ्री सफर, CM चंपई सोरेन ने दी सौगात
इरफान अंसारी ने आगे कहा, "हमें पार्टी नेतृत्व में विश्वास करने के लिए कहा गया. आलाकमान जो फैसला लेती है वो सही लेगी. आप लोग योद्धा हैं और आप लोग काम करिए. जनता के हित में आप लोग काम करें. हम लोगों ने उनकी बात को माना. खासकर केसी वेणुगोपल से पॉजिटिव भरोसा दिया. जिन मंत्रियों के खिलाफ हम लोग गए थे, हमारे खिलाफ नेगेटिव न्यूज़ ये लोग चला रहे थे. कार्यकर्ता नाराज, जनता नाराज और हमारे युवा वर्ग नाराज तो ऐसे में हम लोग गए थे. हम लोगों ने अपनी बात को वहां पर रखा." इतना ही नहीं, कांग्रेस विधायक ने ये भी दावा किया, "हमें सूत्रों के अनुसार जो पता चला है उसके मुताबिक मंत्रिमंडल और संगठन में भी भारी फेरबदल होगा."
#WATCH | Ranchi: Jharkhand Congress MLAs return from Delhi
— ANI (@ANI) February 21, 2024
Congress MLA Irfan Ansari says, " There was pressure from party workers and people, they didn't feel the cabinet expansion was done properly. So we reached Delhi and met the high command, and positive talks took place.… pic.twitter.com/YJ56GOOkj4
गौरतलब है कि कांग्रेस के विधायकों ने कैबिनेट विस्तार के बाद अपने कोटे के मंत्रियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. रांची से लेकर दिल्ली तक हलचल देखने को मिली. नाराज विधायक दिल्ली के एक होटल में ठहरे हुए थे. बाद में उनकी मुलाकात आलाकमान से हुई और वो पास लौट आए.