(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
The Kerala Story: 'द केरला स्टोरी' पर कांग्रेस MLA इरफान अंसारी का बयान, कहा- झारखंड में ये फिल्म चली तो...'
Jharkhand: जामताड़ा से कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि, झारखंड में इस फिल्म को नहीं लगने देंगे. अगर फिल्म सिनेमाघरों में लगी तो तोड़फोड़ कर देंगे.
The Kerala Story: हिंदू और ईसाई धर्म से ताल्लुक रखने वाली 32 हजार लड़कियों के कथित धर्मांतरण पर आधारित फिल्म 'द केरलास्टोरी' शुक्रवार 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म का ट्रेलर आने के बाद से ही इस पर विवाद छिड़ा है. ऐसे में झारखंड के जामताड़ा से कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि, झारखंड में इस फिल्म को नहीं लगने देंगे. अगर फिल्म सिनेमाघरों में लगी तो तोड़फोड़ कर देंगे.
कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने ट्वीट कर कहा कि, 'केरला फाइल्स जो हत्यारा है जो समाज से नकारे हुए लोग हैं वही केरला फाइल मूवी देखने जाए. मोहब्बत करने वाले कभी यह मूवी नहीं देखगे. अगर @yourBabulalजी हिंसा वाली सिनेमा देख कर सरकार बना लेंगे तो उन्हें बहुत मुबारक, लेकिन @HemantSorenJMM के निर्देश पर हम मेहनत कर रहे है और दिल भी जीतेंगे.'
केरला फाइल्स
— Dr. Irfan Ansari (@IrfanAnsariMLA) May 7, 2023
जो हत्यारा है जो समाज से नकारे हुए लोग हैं वही केरला फाइल मूवी देखने जाए। मोहब्बत करने वाले कभी यह मूवी देखगे अगर @yourBabulal जी हिंसा वाली सिनेमा देख कर सरकार बना लेंगे। तो उन्हें बहुत मुबारकलेकिन@HemantSorenJMM के निर्देश पर हम मेहनत कर रहे है.और दिल भी जीतेंगे pic.twitter.com/jNXI3dzl2d
लगातार फिल्म का हो रहा विरोध
बता दें कि, केरल हाई कोर्ट में फिल्म पर बैन संबंधी याचिका पर जल्द सुनवाई न होने पर एक अर्जी सुप्रीम कोर्ट भी पहुंची. सुप्रीम कोर्ट में ये अर्जी जमीयत उलेमा-ए-हिंद नेर की, इसे शीर्ष अदालत ने नकार दिया. फिल्म पर लगातार राजनीतिक बयानबाजी भी हो रही है. केरल के सीएम पिनराई विजयन और कांग्रेस समेत कुछ दलों ने फिल्म की निंदा की है तो बीजेपी इसके समर्थन में है.
'द केरला स्टोरी' को लेकर क्या कहा पीएम ने?
वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने भी कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि, आतंकी साजिश पर बनी फिल्म 'द केरला स्टोरी' की इन दिनों काफी चर्चा है. कहते हैं, केरला स्टोरी सिर्फ एक राज्य में हुई आतंकी साजिशों पर आधारित है. देश का इतना खूबसूरत राज्य, जहां के लोग इतने परिश्रमी और प्रतिभाशाली होते हैं, उस केरला में चल रही आतंकी साजिश का खुलासा इस फिल्म में किया गया है. इस सिनेमा का भी कांग्रेस ने विरोध किया. इतना ही नहीं, ऐसी आतंकी प्रवृत्ति वालों से कांग्रेस, पिछले दरवाजे से राजनीतिक सौदेबाजी तक कर रही है.