Jharkhand: कांग्रेस MLA इरफान अंसारी ने जामताड़ा को बताया ज्ञान का स्थल, बोले- यहां के साइबर अपराधी मिनटों में उड़ा देते हैं लोगों के पैसे
Jamtara News: कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी (Irfan Ansari) ने कहा है कि, झारखंड का जामताड़ा ज्ञान का स्थल है. यहां के साइबर अपराधी काफी तेज हैं जो चंद मिनटों में लोगों के रुपये उड़ा देते हैं.
![Jharkhand: कांग्रेस MLA इरफान अंसारी ने जामताड़ा को बताया ज्ञान का स्थल, बोले- यहां के साइबर अपराधी मिनटों में उड़ा देते हैं लोगों के पैसे Jharkhand Congress MLA Irfan Ansari told Jamtara the place of knowledge, know what he said about Cyber criminals ann Jharkhand: कांग्रेस MLA इरफान अंसारी ने जामताड़ा को बताया ज्ञान का स्थल, बोले- यहां के साइबर अपराधी मिनटों में उड़ा देते हैं लोगों के पैसे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/11/b27076fc74021b0c9cc6c59ae835e3481657525532_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Irfan Ansari Told Jamtara The Place of Knowledge: झारखंड (Jharkhand) के जामताड़ा (Jamtara) से कांग्रेस (Congress) विधायक इरफान अंसारी (Irfan Ansari) ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. इरफान अंसारी ने कहा है कि, झारखंड का जामताड़ा ज्ञान का स्थल है, यही वजह है कि यहां के साइबर अपराधी (Cyber Criminals) काफी तेज हैं जो चंद मिनटों में लोगों के रुपये उड़ा देते हैं. कांग्रेस विधायक ने जामताड़ा में कहा कि शिक्षा में राजनीति करना उचित नहीं है. शिक्षा में जात पात, हिन्दू मुस्लिम, धर्म की राजनीति होने से शिक्षा पर बड़ा असर पड़ेगा. उन्होंने ये भी कहा कि पहले पढ़ाई, दूसरा राष्ट्र और तब धर्म है. उन्होंने कहा कि, 'हम सिर्फ चुनाव को लेकर अपने स्वार्थ के लिए एमपी-एमएलए का चुनाव लड़ते हैं और लोगों को आपस मे बांट देते हैं.'
कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाया आरोप
गौरतलब है कि, जामताड़ा में कई हिंदी स्कूलों को उर्दू विद्यालय में तब्दील कर रविवार की जगह शुक्रवार को छुट्टी दी जाती है. बिना किसी सरकारी आदेश के रविवार की जगह छुट्टी शुक्रवार को नमाज के लिए दी जाती है. लेकिन, हाजिरी रविवार की जगह शुक्रवार की बनाई जाती है. इस खबर को लेकर विधायक इरफान अंसारी ने सफाई में मीडिया को बयान देकर कहा कि, पूरा मामला बीजेपी की तरफ से कराया गया है. डीसी जामताड़ा पूरे मामले पर संज्ञान लेते हुए जांच का आदेश दे दिया है.
दिए गए जांच के आदेश
बता दें कि, झारखंड के जामताड़ा जिले में मुस्लिम बहुल आबादी वाले इलाकों में स्थानीय लोगों के दबाव पर कई स्कूलों में साप्ताहिक अवकाश रविवार के बजाय शुक्रवार को कर दिए जाने का मामला सामने आने के बाद राज्य सरकार ने जांच के आदेश दिए हैं. राज्य के शिक्षा सचिव राजेश शर्मा ने कहा है कि मामला संज्ञान में आने के बाद अधिकारियों को इस संबंध में जांच करने को कहा गया है. जांच के बाद इस संबंध में आवश्यक कदम उठाए जाएंगे.
ये भी पढ़ें:
Jamtara News: मुस्लिम बहुल इलाकों के स्कूलों में रविवार के बजाय शुक्रवार को दी जा रही छुट्टी, सरकार ने दिए जांच के आदेश
Crime News: रिश्ते शर्मसार! पिता ने नाबालिग बेटी को बनाया हवस का शिकार, विरोध करने पर बेल्ट से पीटा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)