Jharkhand Agnipath Protest: 'अग्निपथ' के विरोध में कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, सत्याग्रह में शामिल हुए मंत्री बन्ना गुप्ता
Agnipath Scheme: अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) का विरोध जमशेदपुर में भी देखने के मिला है. यहां कांग्रेस के सत्याग्रह में मंत्री बन्ना गुप्ता भी शामिल हुए और योजना का विरोध किया.
Congress Protest Against Agnipath Scheme in Jamshedpur: केंद्र सरकार (Central Government) की तरफ से सशस्त्र बलों में भर्ती के लिए घोषित 'अग्निपथ' योजना (Agnipath Scheme) के खिलाफ जगह-जगह विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. रांची के अलावा जमशेदपुर (Jamshedpur) में भी योजना के खिलाफ भारी संख्या में युवाओं ने प्रदर्शन किया था. योजना को लेकर विरोध अब भी जारी है और कांग्रेस (Congress) कार्यकर्ता सत्याग्रह कर रहे हैं.
सत्याग्रह में शामिल हुए मंत्री बन्ना गुप्ता
कांग्रेस नेता और झारखंड सरकार में मंत्री बन्ना गुप्ता ने ट्वीट कर कहा है कि, ''मोदी सरकार के युवा विरोधी अग्निपथ योजना के विरोध में जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ उपायुक्त कार्यालय में हुए सत्याग्रह में शामिल हुआ.''
मोदी सरकार के युवा विरोधी अग्निपथ योजना के विरोध में जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ उपायुक्त कार्यालय में हुए सत्याग्रह में शामिल हुआ।
— Banna Gupta (@BannaGupta76) June 27, 2022
#AgnipathWapasLo@avinashpandeinc @RajeshThakurINC @kcvenugopalmp@RahulGandhi@priyankagandhi@INCJharkhand@INCIndia pic.twitter.com/qHIbu1oDaq
झारखंड के कई जिलों में युवाओं ने किया प्रदर्शन
बता दें कि, इससे पहले अग्निपथ योजना के विरोध में झारखंड के कई जिलों में युवाओं ने प्रदर्शन किया था. प्रदर्शनकारी युवाओं ने पलामू (Palamu), बोकारो (Bokaro) और जमशेदपुर (Jamshedpur) में रेलवे ट्रैक पर उतरकर कई ट्रेनों का रास्ता रोक दिया था. आंदोलन की वजह से ट्रेनों के रद्द तक करना पड़ा था.
ये भी पढ़ें: