Dhanbad Under Construction Bridge Collapse Update: झारखंड (Jharkhand) के धनबाद (Dhanbad) जिले में दर्दनाक हादसा हुआ था. हादसा प्रधानखांता से सिंदरी ब्लॉक हॉल्ट के बीच बन रहे रेलवे अंडरपास के निर्माण कार्य के दौरान हुआ था. हादसे के बाद अब रेलवे अंडरपास (Railway Underpass) के निर्माण कार्य पर रेलवे ने रोक लगा दी है. अब बारिश के बाद सुरक्षा बंदोबस्त के साथ नए सिरे से काम शुरू किया जाएगा. वहीं, रेलवे ने अंडरपास निर्माण करा रहे ठेकेदार अमोद कुमार नायक (Amod Kumar Nayak) के खिलाफ बलियापुर थाने में एफआईआर (FIR) दर्ज करा दी है. हादसे के बाद से ही ठेकेदार फरार है. 


मिट्टी का मलबा ढहने से हुआ हादसा 
बता दें कि, प्रधानखांता में रेलवे के निर्माणाधीन अंडरपास के कार्य के दौरान मिट्टी का मलबा ढहने से 4 मजदूरों कि दर्दनाक मौत (Death) हो गाई ती. हादसा रात के समय उस वक्त हुआ था जब काम के दौरान अचावक मिट्टी का मलबा गिर गया था और मजदूर उसकी चपेट में आ गए थे. हादसे में 4 मजदूरों कि मौत हो गई थी, जबकि 2 मजदूर सुरक्षित बच गए थे. 


इस वजह से हुआ हादसा 
दरअसल, मंगलवार देर रात रेलवे अंडरपास का काम चल रहा था. रेल लाइन के किनारे मिट्टी का ढेर जमा कर रखा गया था. तभी रेल लाइन पर एक मालगाड़ी गुजरी और उसके वाइब्रेशन से मिट्टी का ढेर भरभरा कर वहां काम कर रहे मजदूरों पर आ गिरा. मिट्टी का ढेर में 4 मजदूर दब गए और उनकी मौत हो गई. मृतक मजदूरों कि पहचान पप्पू महतो, निरंजन महतो, विक्रम महतो और स्वरूप महतो के रूप में कि गई थी. सभी मृतक एक ही गांव छाताबाद के रहने वाले थे.


ये भी पढ़ें: 


Shravani Mela 2022: देवघर में श्रावणी मेले के पहले ही दिन उमड़ा भक्तों का सैलाब, रास्ते में पैदल चल रहे हैं लाखों कांवड़िए


Shravani Mela 2022: देवघर में शुरू हुआ श्रावणी मेला, बाबाधाम जाने से पहले श्रद्धालु अभी जान लें ये जरूरी बातें