झारखंड: लगातार आज तीसरे दिन मौसम विभाग ने झारखंड में अलर्ट जारी कर बारिश होने की संभावना जताई है. 28 और 29 दिसंबर से ही झारखंड में पश्चिमी विक्षोभ के कारण लगातार बारिश हो रही है. इस कारण राज्य में कनकनी बहुत बढ़ गई है. मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए अलर्ट के अनुसार लगातार आज तीसरे दिन बारिश होगी जिससे राज्य के उत्तर पूर्वी इलाकों में बारिश होगी. आज गुरुवार के दिन झारखंड में बादल छाए रहेंगे और सुबह राज्य में घना कोहरा देखने को मिलेगा. राज्य की राजधानी के अनुमानित अधिकतम और न्यूनतम तापमान की बात करें तो आज अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रह सकता है और न्यूनतम तापमान करीब 11 डिग्री तक पहुंच सकता है.


राज्य में देखने को मिल रही इस जबरदस्त ठंड पश्चिमी विक्षोभ और हाल के साइक्लोनिक सर्कुलेशन का परिणाम है. बारिश के साथ-साथ राज्य के कई इलाकों में तेज़ हवाओं ने भी कहर बरपा रखा है. मौसम विभाग के अनुसार आज बारिश से प्रभावित रहने वाले इलाकों में उत्तर पूर्व के इलाके गिरीडीह, धनबाद, दुमका, देवघर, जामताड़ा, पाकुड़, आदि शामिल हैं. 25 और 26 दिसंबर को जहां राज्य में अधिकतम तापमान 24 डिग्री था वह कल गिर के 17.1 डिग्री तक पहुंच चुका था. राज्य में कल यानि 31 दिसंबर से पश्चिमी विक्षोभ का असर कमजोर पड़ना शुरू हो जाएग. 31 दिसंबर से राज्य में बादल छटने के आसार हैं.


यह भी पढ़ें: Jharkhand News: हेमंत सोरेन सरकार का तोहफा, झारखंड में इन लोगों को 25 रुपये सस्ता मिलेगा पेट्रोल, जानें क्या हैं शर्तें


जहां एक ओर इस बेमौसम की बारिश ने राज्य को हाड़ कंपाने वाली ठंड का सामना करने पर मजबूर किया हुआ है तो वहीं, कृषि वैज्ञानिकों ने इस बारिश को खेतों में लगे रबी की फसल के लिए फायदेमंद बताया है. हालांकि, यह बारिश खेतों में लगी सब्जियों को नुकसान पहुंचाएगी.