Jharkhand Corona News: झारखंड स्कूल शिक्षा विभाग का सभी जिलों को निर्देश- स्कूलों में कोरोना टेस्ट हो
झारखंड के शिक्षा विभाग ने राज्य में बढ़ते कोविड मामलों को देखते हुए, स्कूल शिक्षा विभाग ने सभी ज़िलों को स्कूलों में कोविड टेस्ट करने के निर्देश जारी किए हैं.
Jharkhand Corona News: देशभर में एक बार फिर से कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. झारखंड में भी इसके मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए झारखंड सरकार ने स्कूलों के लिए बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने राज्य के स्कूलों में सावधानी बरतने के साथ-साथ कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने का आदेश दिया है.
स्कूलों में कोविड टेस्ट करने के निर्देश
झारखंड के शिक्षा विभाग ने एक बयान में कहा है कि "बढ़ते कोविड मामलों को देखते हुए, स्कूल शिक्षा विभाग ने सभी ज़िलों को स्कूलों में कोविड टेस्ट करने के निर्देश जारी किए हैं. यदि कोई छात्र कोविड पॉजिटिव पाया जाता है, तो उचित प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. सभा, सांस्कृतिक कार्यक्रम वर्जित रहेंगे."
बढ़ते कोविड मामलों को देखते हुए, स्कूल शिक्षा विभाग ने सभी ज़िलों को स्कूलों में कोविड टेस्ट करने के निर्देश जारी किए हैं। यदि कोई छात्र कोविड पॉजिटिव पाया जाता है, तो उचित प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। सभा, सांस्कृतिक कार्यक्रम वर्जित रहेंगे: झारखंड शिक्षा विभाग #COVID19
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 25, 2022
उचित कोविड दिशानिर्देशों का पालन करने को कहा गया
झारखंड सरकार स्कूलों से सामूहिक कार्यक्रमों पर रोक लगाने, कोविड-19 की टेस्टिंग बढ़ाने, बार-बार सफाई करने और वायरस के प्रसार को कम करने के लिए मास्क को अनिवार्य करने के लिए कहा है. कोरोना के कारण दो साल के बाद ऑफ़लाइन कक्षाओं के लिए स्कूल खोले गए थे. लेकिन स्कूलों में कोरोना वायरस आने की बढ़ोत्तरी ने सरकार की और अभिभावकों की चिंता को बढ़ा दिया है. राज्य भर के स्कूलों को कोरोना संक्रमण में बढ़ोत्तरी के बाद उचित कोविड दिशानिर्देशों का पालन करने के लिए कहा गया है और छात्रों की सुरक्षा के लिए अलर्ट जारी किया गया है.
शिक्षा विभाग के सचिव राजेश शर्मा ने जिला शिक्षा अधिकारियों और अधीक्षकों को पत्र लिखकर कोविड के मामलों में तेजी के कारण सभी पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा है. नए दिशानिर्देश जारी करने का निर्णय कोविड के मामलों में लगातार उछाल देखने के बाद लिया गया, जिसको देखते हुए सरकार को अलर्ट जारी करना पड़ा है.
यह भी पढ़ें: रांची में महेंद्र सिंह धोनी अपने फार्म पर पालेंगे 'कड़कनाथ' मुर्गे, झाबुआ से भेजे गए 2 हजार चूजे