Jharkhand Covid-19 Cases: झारखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों ने, प्रदेश को लोगों को फिर से दहशत में डाल दिया है. जबकि ओमिक्रोन के संभावित खतरों के बीच राज्य में फिलहाल कोरोना के इस नए वैरिएंट संक्रमण का एक भी केस नहीं मिला है. लेकिन, नए साल शुरू होने से पहले ही प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों ने फिर रफ्तार पकड़ ली है. बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन अलर्ट हो गया. सभी स्वास्थ्य विभाग की टीमों के साथ जिला प्रशासन को भी इससे निपटने के लिए तैयार रहने को कहा गया है.
राज्य में सबसे अधिक कोरोना के मामले रांची और कोडरमा में मिल रहे हैं. शनिवार को रांची में कोरोना से संक्रमण के 22 नए केस दर्ज किये गए और इसी के साथ राजधानी में संक्रमितों की संख्या 125 हो चुकी है. जबकि रांची में कोरोना संक्रमण दर 3.69 फ़ीसदी पर पहुँच गयी है. तो वहीं, कोडरमा में ताज़ा आए मामलों की संख्या 18 है और 13 नए मामले धनबाद में रिपोर्ट हुए हैं. इसी के साथ राज्य में कुल एक्टिव मामले 319 हो चुके हैं.
आपको बता दें, इस हफ्ते में झारखंड ने 58 दिनों के बाद संक्रमितों की संख्या दोहरे अंकों में दर्ज़ की थी. जिसके बाद से ही यह आशंका जताई जा रही थी कि राज्य में कोरोना के मामले बढ़ सकते हैं. लेकिन, जिस रफ्तार से कोरोना के मामले रांची और कोडरमा में सामने आ रहे हैं, उसने पूरे स्वास्थ्य महकमे हडकंप मचदिया है. बीते शनिवार को कोडरमा में कोरोना संक्रमण के 18 मामले दर्ज किये गए, तो वहीं शुक्रवार को कुल 22 संक्रमित मिले थे.
लगभग हफ्ते भर से कोडरमा का हाल ऐसा ही बना हुआ है. इसे देख कर राज्य के आईडीएसपी के अधिकारियों ने यह आशंका भी जताई थी. आईडीएसपी के अधिकारियों ने कहा कि कोडरमा में जिस तरह कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या तेज़ी से बढ़ रही है, संभवतः यहीं से पूरे प्रदेश में कोरोना के मामलों का प्रसार ना हो जाए. शुक्रवार तक जहां जिले में सक्रिय मामले 90 थे, वहीं शनिवार को यह आंकड़ा बढ़कर 105 हो गया है. आपको बताते चलें कि कोविड के शुरुआत से अब तक कुल कोरोना के मामले झारखंड में करीब साढ़े तीन लाख है.जबकि कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा प्रदेश में 5142 है.
यह भी पढ़ें:
Jharkhand Weather Update Today: झारखण्ड में अगले कुछ दिनों में मौसम ले सकता है करवट, जानिए पूरी खबर
Corona New Cases: देश में कोरोना के आए 6987 नए मामले, 162 की मौत, ओमिक्रोन केस बढ़कर हुए 422