2 Years of Covid in Jharkhand: कोरोना महामारी जिसने सबकी जड़ें हिला कर रख दी हैं आज भारत में अपने दो साल पूरे कर चुकी है आज ही के दिन यानि 30 जनवरी को वुहान से आये एक कोरोना केस ने मानो जैसे भारत की तस्वीर बदल कर रख दी उसी के बाद कोरोना यहां तेज़ी से फैला और इसके चलते झारखण्ड भी इसके कहर से न बच पाया. पिछले दो सालों में कोरोना से क्या हालात रहें हैं. जानिए पूरा ब्यौरा.
कुल केस
झारखण्ड में पिछले दो सालों में अब तक कुल केस 4, 27,179 दर्ज किये जा चुके हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में भारत में 2,35,352 नए केस आये हैं
कुल मौतें
झारखण्ड की कुल आबादी में से मौतों की संख्या 5300 दर्ज की जा चुकी हैं.
कुल ठीक हुए
वहीं इतनी बड़ी आबादी के बीच बहुत बड़ी संख्या में लोग रिकवर भी हुए हैं. पिछले दो सालों में रिकवर होने वालों की संख्या 4,14,136 है.
कुल एक्टिव केस
झारखण्ड में इस वक़्त कोरोना के कुल एक्टिव केस 7,743 हैं.
कुल वैक्सीनेशन
झारखण्ड में अब तक कुल 3.4 करोड़ से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन पूरा किया जा चुका है. जिसमें सभी आयु-वर्ग शामिल है.
पहला डोज
छत्तीसगढ़ में 18 साल से ऊपर की उम्र वाले तबके को अब तक वैक्सीन की 2.04 करोड़ से ज्यादा पहली डोज लगायी जा चुकी है. वहीं 15-18 साल की उम्र वाले तबके को 9.9 लाख से ज्यादा डोज दी जा चुकी है.
दूसरा डोज
वहीं अगर कोरोना की दूसरी खुराक के बारे में बात करें तो 1.29 करोड़ जो कि 18 साल से ऊपर की उम्र वाले हैं, को दूसरी डोज दी जा चुकी है.
बूस्टर डोज
बूस्टर डोज की बात करें तो अब तक 1.38 लाख से ज्यादा लोगों को बूस्टर डोज दी जा चुकी है.
यह भी पढ़ें:-