Jharkhand Corona Guidelines: झारखंड में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आने के बाद अब कई नियमों में ढील दी गई है. झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता (Banna Gupta) ने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में यह फैसले लिए गए.
उन्होंने बताया कि पार्क, पर्यटन स्थल और स्विमिंग पूल खोलने की अनुमति . बाजारों अब रात 8 बजे के बाद भी खुल सकते हैं. वहीं रेस्तरां और बार को 100% क्षमता के साथ काम करने की अनुमति है. हालांकि सभाओं पर रोक अभी भी जारी है.
वहीं 7 जिलों में ऑनलाइन क्लास की पाबंदी हटा ली गई है. 7 मार्च से कक्षा 1 से स्कूलों को खोलने का निर्णय लिया गया है. स्कूलों को खोलने का निर्णय लिया गया हालांकि मार्च तक ऑफलाइन परीक्षा की अनुमति नहीं है.
झारखंड में क्या है कोरोना का हाल
वहीं झारखंड में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 62 नए मामले सामने आए. इसके बाद राज्य में कुल मामले 4 लाख 34 हजार 219 हो गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार 62 नये मामलों में से 11 मामले राजधानी रांची में, 11 सराइकेला में और 11 मामले जमशेदपुर में सामने आये. इस दौरान संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई.
रिपोर्ट के अनुसार 553 केस एक्टिव है वहीं 75 लोग संक्रमण मुक्त हुए. राज्य में अब तक कुल 4 लाख 28 हजार 351 लोग ठीक हो चुके हैं. झारखंड में अब तक कोरोना से 5315 लोगों की मौत हो चुकी है.
यह भी पढ़ें: