Jharkhand Corona Guidelines: झारखंड (Jharkhand) में कोविड (Covid) के मद्देनजर लगाई गईं, ज्यादातर पाबंदियां हटा ली गई हैं. शुक्रवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren) की अध्यक्षता में आयोजित आपदा प्रबंधन प्राधिकार (Disaster Management Authority) की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार, आगामी 7 मार्च से सभी जिलों में कक्षा एक से स्कूल खोले जा सकेंगे. बता दें कि, राज्य सरकार ने राज्य के सात जिलों में कक्षा एक से नौ तक के स्कूलों को खोलने पर अब तक रोक लगा रखी थी.


राज्य में रात आठ बजे के बाद दुकानें बंद रखने की पाबंदी तत्काल प्रभाव से खत्म कर दी गई है. प्राधिकार की बैठक के बाद राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि, राज्य में सभी पार्क, पर्यटन स्थल, मल्टीप्लेक्स और सिनेमागृह खोले जा सकेंगे. स्वीमिंग पूल को भी खोलने की इजाजत दे दी गई है. वैवाहिक समारोह में अब 500 लोगों की मौजूदगी रह सकेगी. बार और रेस्टोरेंट को 100 फीसदी क्षमता के साथ खोला जा सकेगा.


 






 


Jharkhand Corona Guidelines: झारखंड के स्कूलों में कब होंगे एग्जाम? मंत्री बन्ना गुप्ता ने दिया ये बड़ा बयान


 


मेला, जुलूस और प्रदर्शन पर रोक जारी रखने का निर्णय लिया गया है. मार्च महीने में स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थाओं में परीक्षाएं ऑफलाइन नहीं ली जा सकेंगी. कोविड प्रोटोकॉल और गाइडलाइन्स का पालन पहले की तरह अनिवार्य होगा.


झारखंड में क्या है कोरोना का हाल
वहीं  झारखंड में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 62 नए मामले सामने आए. इसके बाद राज्य में कुल मामले 4 लाख 34 हजार 219 हो गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार 62 नये मामलों में से 11 मामले राजधानी रांची में, 11 सराइकेला में और 11 मामले जमशेदपुर में सामने आये. इस दौरान संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई. रिपोर्ट के अनुसार 553 केस एक्टिव है वहीं 75 लोग संक्रमण मुक्त हुए. राज्य में अब तक कुल 4 लाख 28 हजार 351 लोग ठीक हो चुके हैं. झारखंड में अब तक कोरोना से 5315 लोगों की मौत हो चुकी है.


यह भी पढ़ें:


Jharkhand Job Alert: झारखंड स्वास्थ्य विभाग में निकली बंपर भर्ती, 1141 पदों के लिए इस तारीख के पहले कर दें अप्लाई