Jharkhand Covid-19 Update: झारखंड (Jharkhand) में कोरोना वायरस (Covid-19) संक्रमण के 206 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,32,954 हो गई. झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार रात जारी आंकड़ों के अनुसार, राज्य में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 206 नए मामले सामने आए, जिनमें से 45 रांची में और 90 मामले जमशेदपुर में सामने आए.
राजधानी में तेजी से घट रहे हैं मामले
आपको बता दें कि राजधानी रांची (Ranchi) में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या कम हो रहा है. राजधानी में मामले कम होने के बाद अब अस्पतालों से संक्रमण का बढ़ोत्तरी लगभग खत्म होता जा रहा है. संक्रमण दर घटकर एक प्रतिशत से भी कम हो गया है. सदर अस्पताल में अब एक भी मरीज भर्ती नहीं है, जबकि रिम्स में अभी 10 कोरोना के मरीज का इलाज जारी हैं. इसके अलावा अब डोरंडा स्थित रिसालदार कोविड केंद्र को अब बंद कर दिया गया है. निजी अस्पतालों में भी कोरोना मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं, अस्पतालों में कोरोना मरीजों के बेड अब खाली हो चुके हैं. हालांकि अभी भी जिले में 685 से अधिक एक्टिव संक्रमितों की संख्या है. इनमें से अधिकतर अभी होम आइसोलेशन में इलाज जारी हैं.
नही्ं हुई एक भी मरीज की मौत
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, राज्य में संक्रमण के 1,968 उपचाराधीन मामले हैं. राज्य में अब तक कुल 4,32,954 लोग संक्रमित हुए हैं, जिनमें से 4,25,672 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. राज्य में पिछले 24 घंटों में कुल 50,420 नमूनों की जांच की गई. कोरोना वायरस संक्रमण से शुक्रवार को किसी मरीज की मौत नहीं हुई और कुल मृतक संख्या 5,314 रही.
यह भी पढ़ें-