Jharkhand Corona Virus Update: झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 21 नए मामले सामने आने से राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 480 हो गई है. वहीं पिछले 24 घंटों में 17 लोग संक्रमण से मुक्त हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन से यह जानकारी मिली है कि, पूर्वी सिंहभूम जिले में संक्रमण के सर्वाधिक 15 मामले सामने आए. इसके बाद रांची में पांच और रामगढ़ में एक मामला सामने आया. नए मामलों के सामने आने से राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 4,43,639 हो गए हैं.


स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, रविवार से संक्रमण के चलते किसी की जान नहीं गई है और मृतकों की संख्या 5,333 है. इसमें कहा गया कि पिछले 24 घंटे में 1,983 सैंपलों की जांच की गई. झारखंड के विभिन्न जिलों में एक्टिव मामलों की बात करें तो पूर्वी सिंहभूम में सबसे ज्यादा, 254 एक्टिव केस हैं. उसके बाद रांची में 82 एक्टिव केस हैं. वहीं सरायकेला में 20, देवघर में 19, लातेहार में 17, लोहरदगा में 13, धनबाद और पलामू में 12-12, गुमला व हजारीबाग में 10-10, गिरिडीह में 7, बोकारो व गोड्डा में 5-5 केस हैं. 


पूर्वी सिंहभूमि डिले में सबसे ज्यादा केस
वहीं पश्चिमी सिंहभूम व रामगढ़ में 4-4, खूंटी व कोडरमा में 2-2 और गढ़वा व चतरा में 1-1 क्टिव केस हैं. जबकि बाकी जिलों में एक्टिव केस की संख्या शून्य है. बता दें कि पिछले दो-चार दिनों में झारखंड में कोरोना के मामलों में कमी आई है. अभी राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव केस में पूर्वी सिंहभूमि में सबसे ज्यादा मामले हैं. मालूम हो कि पूर्वी सिंहभूमि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का ही जिला है. पूर्वी सिंहभूमि समेत राज्यभर में कोरोना पर पूरी तरह काबू पाने की कोशिश की जा रही है. कोरोना के नए मामलों में तेजी को देखते हुए सतर्कता बरतने की जरूरत है. भीड़-भाड़ वाल जगहों पर मास्क पहनना बहुत जरूरी है. मौसम में हो रहे अचानक बदलाव का असर भी स्वास्थ्य पर पड़ रहा है. 



ये भी पढ़ें :- Dhanbad News: तालाब में डूबने से एक ही परिवार के 2 बच्चों की मौत, नहाने के दौरान हुआ ये दर्दनाक हादसा