(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jharkhand Corona Update: झारखंड में कोरोना संक्रमण के मामलों में फिर दिखी तेजी, राजधानी रांची का है ये हाल
झारखंड में बुधवार को कोरोना के 2,617 मामला सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 4,12,939 हो गई है. वहीं 12 मरीजों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई और 3,769 लोग रिकवर हुए.
Jharkhand Corona Update: झारखंड में कोरोना केस में एक बार फिर से बढ़ोतरी दर्ज की गई है. झारखंड स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बुधवार को राज्य में कोरोना के 2,617 मामला सामने आए. इसके साथ ही राज्य में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 4,12,939 हो गई है. वहीं बुधवार को 12 मरीजों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई. राज्य में अब कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 5,225 हो गया है.
झारखंड की राजधानी रांची में सबसे अधिक मामले दर्ज किए गए. यहां 809 नए मामले सामने आए हैं. वहीं जमशेदपुर में कोरोना के 525 नए मरीज मिले. जमशेदपुर में सबसे ज्यादा पांच और रांची में दो की मौत हुई है. दूसरी तरफ बोकारो और धनबाद में 135-135 केस रिकॉर्ड किए गए. इस समय झारखंड में कोरोना के सक्रिय मामले 27,422 है. बुधवार को कोरोना वायरस से 3,769 लोग रिकवर हुए. इसके साथ ही कोरोना से रिकवर करने वाले मरीजों की संख्या 3,80,292 हो गई है.
मंगलवार को भी मिले थे 2,514 मामले
झारखंड में बुधवार को 65,047 से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए गए. इसके साथ ही झारखंड में कोरोना के अब तक कुल टेस्ट की संख्या 191,70,930 हो गई है. आपको बता दें कि मंगलवार को प्रदेश में कोरोना के 2,514 मामले सामने आए थे. वहीं सोमवार को 2,499 नये संक्रमित मिले थे जबकि छह कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई थी. इस दौरान 4,266 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए थे.
ये भी पढ़ें-