Jharkhand Corona Update: झारखंड में शुक्रवार को मिले 507 नए कोरोना मामले, नहीं हुई एक भी मरीज की मौत
Jharkhand Covid-19 Update: झारखंड में पिछले 24 घंटों के दौरान 507 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. जबकि राहत की बात यह रही कि शुक्रवार को कोरोना से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है.
![Jharkhand Corona Update: झारखंड में शुक्रवार को मिले 507 नए कोरोना मामले, नहीं हुई एक भी मरीज की मौत Jharkhand Corona Update: 507 new corona casesFriday not a single patient died Jharkhand Corona Update: झारखंड में शुक्रवार को मिले 507 नए कोरोना मामले, नहीं हुई एक भी मरीज की मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/05/e55e3a7314001442ac47dea31a44114a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jharkhand Covid-19 Update: झारखंड में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 507 नये मामले सामने आये जबकि किसी मरीज की मौत नहीं हुई. झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज रात्रि जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में पिछले चौबीस घंटों में कोरोना संक्रमण के 507 नये मामले सामने आये हैं.
राज्य में अब तक मिल चुके है 430803 कोरोना मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट में बताया गया है कि पिछले 24 घंटों में ही 708 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त भी हुए हैं. राज्य में अब तक कुल 430803 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं जबकि कुल 422440 कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं. राज्य में आज कोरोना से किसी की भी मौत की सूचना नहीं है। राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या आज कुल 5308 पर ही स्थिर रही.
जिलों में मिलें इतने कोरोना केस
झारखंड में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 507 नये मामले मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल 430803 मामले मिल चुके हैं. शुक्रवार को मिले नये कोरोना संक्रमितो में से बोकारो में 25, चतरा जिला में 9, देवघर में 3, धनबाद में 8, दुमका में 10, पूर्वी सिंहभूम में 204, गढ़वा में 3, गिरिडीह में 4, गोड्डा में 15, गुमला में 7, हजारीबाग में 6, खूंटी में 2, कोडरमा में 3, लातेहार में 29, लोहरदगा में 6, पाकुर में 8, पलामू में 16, रामगढ़ में 3, रांची में 98, साहिबगंज में 12, सरायकेला में 2, सिमडेगा में 49 और पश्चिमी सिंहभूम जिला में 13 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं.
यह भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)