Jharkhand corona Update: झारखंड में बुधवार को मिलें 601 नए कोरोना मामले, 3 मरीजों की हुई मौत
UP Covid-19 Update:झारखंड में पिछले 24 घंटों के दौरान 601 कोरोना के नए मामले मिलें हैं जबकि 3 मरीजों ने कोरोना से अपनी जान गवां दी हैं. राज्य में अब तक कुल 429773 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.
Jharkhand covid-19: झारखंड में बुधवार को कोरोना वायरस के 601 नये मामले सामने आये और आज तीन लोगों की इस संक्रमण से मौत हो गयी। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज रात्रि जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 601 नये मरीजों का पता चला जिनमें 177 राज्य की राजधानी रांची से और 214 जमशेदपुर से हैं।
कोरोना से मुक्त हुए 1189 मरीज
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में ही 1189 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त भी हुए हैं। राज्य में अब तक कुल 429773 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं जबकि कुल 420686 कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। राज्य में आज सराइकेला में दो और रांची में एक कोरोना संक्रमित की मौत हो गयी। राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या आज भी कुल 5306 तक पहुंच गयी।
राज्य में सबसे अधिक केस जमशेदपुर में
झारखंड में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 601 नये मामले मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल 429773 मामले मिल चुके हैं. बुधवार को मिले नये कोरोना संक्रमितो में से बोकारो में 19, चतरा जिला में 4, देवघर में 9, धनबाद में 24, दुमका में 7, पूर्वी सिंहभूम में 214, गढ़वा में 2, गिरिडीह में 3, गोड्डा में 7, गुमला में 6, हजारीबाग में 2, खूंटी में 9, कोडरमा में 20, लातेहार में 29, लोहरदगा में 1, पलामू में 12, रांची में 177, साहिबगंज में 1, सरायकेला में 2, सिमडेगा में 36 और पश्चिमी सिंहभूम जिला में 16 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं.
यह भी पढ़ें-