Jharkhand Corona Update: झारखंड शुक्रवार को मिले 62 नए कोरोना मामले, नहीं हुई किसी भी मरीज की मौत
Jharkhand Covid-19 Update: झारखंड़ में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 62 मरीज मिले हैं जबकि राज्य में किसी भी मरीज की कोरोना से मौत नहीं हुई है. पिछले चौबीस घंटों में 75 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं.
![Jharkhand Corona Update: झारखंड शुक्रवार को मिले 62 नए कोरोना मामले, नहीं हुई किसी भी मरीज की मौत Jharkhand Corona Update: 62 new corona cases found Friday no any patient died Jharkhand Corona Update: झारखंड शुक्रवार को मिले 62 नए कोरोना मामले, नहीं हुई किसी भी मरीज की मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/26/f0b899a591a206edba1b66d5d6dcabd5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jharkhand Covid-19 Update: झारखंड (Jharkhand) में पिछले चौबीस घंटों में कोरोना वायरस (Covid-19) संक्रमण के 62 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 4,34,219 हो गए हैं. रिपोर्ट में बताया गया है कि राज्य में 553 मरीजों का उपचार चल रहा है, जबकि पिछले चौबीस घंटों में 75 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं. अब तक कुल 4,28,351 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं. राज्य में संक्रमण से 5,315 लोगों की मौत हो चुकी है.
रांची में मिले 11 नए मामले
झारखंड सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा बृहस्पतिवार रात जारी आंकड़ों के अनुसार 62 नये मामलों में से 11 मामले राजधानी रांची में, 11 सराइकेला में और 11 मामले जमशेदपुर में सामने आये. इस अवधि में संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई.राज्य में बृहस्पतिवार शाम तक कुल 3,67,50,781 लोगों को संक्रमण रोधी टीके की खुराकें दी जा चुकी है.
राज्य में 5,315 मरीजों की हो चुकी है मौत
रिपोर्ट में बताया गया है कि राज्य में 553 मरीजों का उपचार चल रहा है, जबकि पिछले चौबीस घंटों में 75 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं. अब तक कुल 4,28,351 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं. राज्य में संक्रमण से 5,315 लोगों की मौत हो चुकी है. झारखंड में 553 केस एक्टिव है वहीं 75 लोग संक्रमण मुक्त हुए. राज्य में अब तक कुल 4 लाख 28 हजार 351 लोग ठीक हो चुके हैं. राज्य में अब तक कोरोना से 5315 लोगों की मौत हो चुकी है.
कोरोना के घटते मामलों के बाद खोले जा रहें हैं स्कुल
झारखंड़ में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में कमी आने के बाद सरकार ने स्कूलों पर फैसला किया है. राज्य सरकार ने 7 जिलों के स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई की पाबंदी हटा दी है. यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने दी है. उन्होंने कहा है कि 7 मार्च से 7 जिलों में क्लास-1 से 9 तक प्रतिबंध हटा दिया गया है. हालांकि मार्च तक परीक्षाएं ऑफलाइन नहीं कराई जाएगी.
यह भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)