Jharkhand Corona News: झारखंड में कोरोना केस लगातार बढ़ते जा रहे है. राज्य में मंगलवार को 2514 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं जबकि चार कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. हालांकि पिछले 24 घंटो में 3898 लोग स्वस्थ भी हुए हैं. राज्य में कोरोना के सबसे अधिक मामले राजधानी रांची से मिल रहे हैं जो स्वास्थ्य विभाग के चिंता का कारण बना हुआ है.

राज्य में बढी रिकवरी रेट
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5213 हो गयी है. जबकि सक्रिय संक्रमितों की संख्या घटकर 28586 हो गयी है. जबकि राज्य में रिकवरी रेट बढ़कर 91.76 प्रतिशत हो गयी है, हालांकि यह राष्ट्रीय औसत 94.10 प्रतिशत से कम है.

राज्य के इन जिलों में मिलें हैं सबसे अधिक केस
प्रदेश में मंगलवार को सबसे अधिक 829 मरीज रांची में मिले, जबकि बोकारो में 65, चतरा में 75, देवघर में 114, धनबाद में 135, दुमका में 145, गढ़वा में 25, गिरिडीह में 24, गोड्डा में 46, गुमला में 67, हजारीबाग में 30, जामताड़ा में 17, खूंटी में 72, कोडरमा में 26, लातेहार में 16, लोहरदगा में 26, पाकुड़ में 8, पलामू में 48, रामगढ़ में 43, साहेबगंज में 50, सरायकेला में 28, सिमडेगा में 38 और पश्चिमी सिंहभूम में 55 नये मरीज मिले.

सोमवार को मिले थे 2499 कोरोना संक्रमित
आपको बता दें झारखंड में सोमवार को 2499 नये संक्रमित मिले थे जबकि छह कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गयी थी. राज्य में सोमवार को 4266 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो गये थे.


यह भी पढ़ें-


Petrol Diesel Price Today: दिल्ली, यूपी, एमपी, बिहार, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ और झारखंड में आज पेट्रोल-डीजल का क्या है रेट, जानिए यहां


JPSC Mains Exam 2021-22: जेपीएससी सिविल सर्विसेस मुख्य परीक्षा 2021 का एडमिट कार्ड जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड