Jharkhand Coronavirus Cases: झारखंड (Jharkhand) में कोरोना की तीसरी लहर के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने आपदा प्रबंधन (Disaster Management) प्राधिकार की अहम बैठक बुलाई है. बैठक में इस बात फैसला होगा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए किस तरह के प्रतिबंध लागू किए जाएं. इससे पहले कोरोना की स्थिति की समीक्षा के लिए हुई उच्च स्तरीय बैठक सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कोरोना सभी आवश्यक व्यवस्थाएं दुरुस्त करने का निर्देश दिया था. सीएम ने लोगों से अपील की थी कि वो फेस मास्क लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. उन्होंने ये भी कहा था कि कोरोना संक्रमण के केसों में वृद्धि दर्ज की गई है, ये चिंताजनक है. 


सभी पहलुओं पर है सरकार की नजर 
बता दें कि, सरकार कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने विभिन्न विभागों से सुझाव मांगे हैं. 
सराकर की तरफ से कहा गया है कि, आपकी सरकार आपकी सुरक्षा के लिए सभी पहलुओं पर बारीकी से नजर रख रही है और आपदा प्राधिकार के कल (सोमवार) के प्रस्तावित बैठक में सभी पहलुओं को ध्यान में रख आप सबके हित में उचित फ़ैसला लेगी.




कड़े प्रतिबंध लागू करने की सिफारिश
इस बीच स्वास्थ्य विभाग ने आपदा प्रबंधन प्राधिकार से राज्य में कड़े प्रतिबंध लागू करने की सिफारिश की है. स्वास्थ्य विभाग ने आपदा प्रबंधन प्राधिकार से सिफारिश करते हुए कहा है कि, आगामी 15 जनवरी तक नाइट कर्फ्यू लगाने के साथ-साथ स्कूल, कॉलेज समेत अन्य शिक्षण संस्थान, मॉल, रेस्टोरेंट, होटल, पार्क समेत सार्वजनिक स्थानों जहां भीड़भाड़ होती है उन्हें बंद किया जाना चाहिए. वहीं, आवश्यक चीजों में पहले की तरह छूट देने की बात कही है. 


ये भी पढ़ें:


Jharkhand: कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने जताई चिंता, लोगों से की ये अपील


झारखंड सरकार पेट्रोल-डीजल पर देगी 25 रुपये की छूट, बाबूलाल मरांडी बोले- वाह मुख्यमंत्री जी..आगे खुद पढ़ें